विकीलिक्स के सह संस्थापक जूलियन असांजे गिरफ्तार

Webdunia
गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (16:10 IST)
लंदन। दुनियाभर के गोपनीय दस्तावेजों का खुलासा करने वाले संगठन विकीलिक्स के सह संस्थापक जूलियन असांजे को इक्वाडोर के लंदन स्थित दूतावास से गिरफ्तार कर लिया गया है। लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कहा कि फिलहाल असांजे को हिरासत में लिया गया है और उन्हें वेस्टमिन्सटर मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

असांजे यौन उत्पीड़न के एक मामले में स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए सात वर्ष पहले इक्वाडोर के दूतावास में शरण लिए हुए थे। बाद में स्वीडन ने असांजे पर से सेक्स अपराध से जुड़े मामले को हटा दिया।

इसके बावजूद असांजे दूतावास में ही बने रहे क्योंकि जमानत का मामला खत्म हो जाने की वजह से लंदन में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी रही थी। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि असांजे को अदालत के सामने आत्मसमर्पण नहीं करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

इक्वाडोर के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने बताया कि असांजे द्वारा अंतरराष्ट्रीय संधि का बार-बार उल्लंघन किए जाने के बाद उनका शरणार्थी का दर्जा वापस ले लिया गया है। गौरतलब है कि असांजे ने 2010 में बड़ी संख्या में अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किया था। बीते साल 12 दिसंबर से उन्हें इक्वाडोर की नागरिकता मिली।

सम्बंधित जानकारी

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

उद्धव ठाकरे गरजे, हिंदू और हिंदुस्तान मान्य लेकिन हिंदी नहीं

मराठी के लिए 20 साल बाद उद्धव के साथ, संयुक्त रैली में क्या बोले राज ठाकरे?

LIVE: मुंबई में 20 साल बाद एक मंच पर उद्धव और राज ठाकरे

टैरिफ पर क्या ट्रंप के सामने झुक जाएंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान

उफान पर नदियां, सड़कें लबालब, जानिए कहां कैसा है मौसम?

अगला लेख