Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Who is Imran Khan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इस्लामाबाद , सोमवार, 31 मार्च 2025 (20:42 IST)
Who is Imran Khan: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए उनके प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। पिछले साल दिसंबर में स्थापित समूह 'पाकिस्तान वर्ल्ड अलायंस' (पीडब्ल्यूए) के सदस्य (जो नॉर्वे के राजनीतिक दल पार्टीएट सेंट्रम से भी जुड़े हैं) ने 72 वर्षीय खान के नामांकन की घोषणा की। हालांकि अभी इमरान को इस पुरस्कार के लिए सिर्फ नामित किया है। ऐसे में यह कहना कि उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार जाएगा, जल्दबाजी होगी। 
 
पार्टीएट सेंट्रम की घोषणा : ‘पार्टीएट सेंट्रम’ ने रविवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि हमें पार्टीएट सेंट्रम की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने नामांकन के अधिकार वाले किसी व्यक्ति के साथ गठबंधन करके पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान में मानवाधिकारों और लोकतंत्र के लिए उनके काम के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है।
 
खान को 2019 में दक्षिण एशिया में शांति को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक खान को अगस्त 2023 से जेल में रखा गया है।

कौन हैं इमरान खान : इमरान खान नियाजी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हैं और वर्तमान में जेल में बंद हैं। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के कप्तान रहे इमरान तहरीके इंसाफ पार्टी के मुखिया भी हैं। उनकी पार्टी ने पाकिस्तान में 2018 में बहुमत हासिल किया था और इसके बाद वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने। वे 2013 से 2018 तक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य भी रहे। 2023 में उन्हें विभिन्न आरोपों में जेल में डाल दिया गया। खान ने विश्वकप विजेता पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व भी किया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाईकोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति, महिला ने की थी यह अपील, जानिए क्‍या है मामला...