Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इमरान खान ने भारत से पाकिस्तान की हार पर जताया गहरा दुख

Advertiesment
हमें फॉलो करें इमरान खान ने भारत से पाकिस्तान की हार पर जताया गहरा दुख

WD Sports Desk

, बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (11:38 IST)
IND vs PAK Champions Trophy :  जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की बहन अलीमा खान के अनुसार यह पूर्व कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपने देश की क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से दुखी है। मेजबान पाकिस्तान कराची में न्यूजीलैंड और दुबई में भारत से बड़ी हार के बाद आठ टीमों की चैंपियन्स ट्रॉफी से बाहर होने वाली शुरुआती टीमों में शामिल रहा।
 
इमरान से मुलाकात के बाद अलीमा ने रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर मीडिया से कहा, ‘‘पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के संस्थापक ने भारत के खिलाफ मैच हारने पर गहरा दुख जताया है।’’
webdunia

 
अलीमा ने कहा कि 1992 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले पूर्व करिश्माई क्रिकेटर इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) की क्रिकेट संबंधी साख पर भी सवाल उठाए।
 
अलीमा ने कहा, ‘‘इमरान ने कहा कि जब अपने पसंदीदा लोगों को निर्णय लेने का अधिकार दिया जाएगा तो क्रिकेट अंततः नष्ट हो जाएगा।’’
 
अलीमा ने बताया कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मैच देखा। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

AUSvsSA मैच धुलने से किस टीम को हुआ फायदा किसको हुआ नुकसान?