चीन में ‘यागी’ का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 लाख लोगों को किया रेस्क्यू, कितना खतरनाक है यागी तूफान?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 7 सितम्बर 2024 (19:09 IST)
चीन में एक नई आफत आई है। इसका नाम यागी तूफान है। इसकी वजह से चीन का सारा जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया है। चारों तरफ यागी ने तबाही मचा रखी है। कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभावित क्षेत्रों से 10 लाख से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। तूफान को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

बता दें कि दक्षिण चीन के द्वीपीय प्रांत के हैनान के किनारे पर भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ आए तूफान के कारण दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 92 घायल हुए हैं। वहां के स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यागी, इस साल का 11वां तूफान है। ये शुक्रवार को चीन के समुद्र तट से टकराया। इसने पहले हैनान में दस्तक दी थी। फिलहाल ये गुआंगडोंग प्रांत पहुंच चुका है।

दक्षिणी क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी दी, क्योंकि यागी तूफान सबसे पहले हैनान पहुंचा है। इसके बाद वो दक्षिणी गुआंगडोंग प्रांत में पहुंचा और इसके चीन के गुआंग्शी झुआंग वाले क्षेत्र तथा उत्तरी वियतनाम तक पहुंचने की आशंका है। हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभावित क्षेत्रों से 10 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है।

कितना खतरनाक है : सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में प्रांत में नारियल के पेड़ों को टूटकर गिरते देखा जा सकता है। हर जगह बिलबोर्ड गिरे हुए हैं और वाहन पलटे हुए नजर आ रहे हैं। हैनान के मौसम वैज्ञानिक सेवा के अनुसार यागी तूफान के केंद्र बिंदु के पास लगभग 245 किमी प्रति घंटा (152 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं।

100 से अधिक उड़ानें रद्द: यागी तूफान की तबाही को देखते हुए वहां के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। स्कूली कक्षाओं के साथ वहां के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर दिये गए हैं। चीन में आए इस तूफान के कारण शुक्रवार को 100 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

क्‍या है रिवर डेल्टा से कनेक्‍शन : चीन में आए इस भयानक तूफान और उसकी तबाही शुक्रवार को शाम 4 बजे के आसपास वेनचांग में पहुंच चुका है। साल 1949 से 2023 तक अबतक 106 ऐसे तूफान आ चुके हैं। हालांकि इनमें से नौ को ही सुपर टाइफून यानी ज्यादा तबाही मचाने वाला तूफान के रूप में लिस्ट किया गया है। गुआंगडोंग के प्रांतीय गवर्नर वांग वेइजहोंग ने अधिकारियों से यागी के खिलाफ कहा कि इससे बचने के लिए हमे कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये मुश्किल लड़ाई जरूर जीतेंगे। फिलहाल ये तूफान पश्चिमी गुआंगडोंग प्रांत और पर्ल रिवर डेल्टा की ओर आगे बढ़ रहा है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चांद पर क्यों होती है भूकंपीय हलचल? क्या कहता है ISRO का विश्लेषण

जेल के कैदियों के आवेदन पत्र लिखने वाला बंदी कुलदीप बना 'लखपति'

यूपी में युवा उद्यमियों को 10 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण, CM योगी की बड़ी घोषणा

बम और बातचीत साथ नहीं चल सकते, जम्मू में अमित शाह ने कहा

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस के साथ, खरगे बोले चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!

सभी देखें

नवीनतम

चीन में ‘यागी’ का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद, 10 लाख लोगों को किया रेस्क्यू, कितना खतरनाक है यागी तूफान?

उच्च न्यायालयों में 62 हजार केस लंबित, 30 साल से ज्‍यादा पुराने हैं मामले

अल्मोड़ा जेल में उम्रकैद काट रहा डॉन प्रकाश पांडे बना प्रकाशानंद गिरि!

पूर्व ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर सेवामुक्त, केन्द्र सरकार का एक्शन

अमित शाह ने कहा, विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा

अगला लेख