पाक बोला, न कश्मीर भारत का हिस्सा और न हम भारत के गुलाम...

Webdunia
बुधवार, 20 अगस्त 2014 (10:06 IST)
FILE
इस्लामाबाद। भारत द्वारा विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पाकिस्तान ने कहा कि वह भारत का गुलाम नहीं है और न कश्मीर भारत का हिस्सा है।

पाकिस्तान के उच्चायुक्त की कश्मीरी पृथकतावादियों से मुलाकात पर पाकिस्तान के विदेश विभाग की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा कि अब्दुल बासित ने भारत के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी नहीं की। यह सिर्फ भारत का बहाना है। यह पहला मौका तो नहीं है जब हुर्रियत नेताओं के साथ मुलाकात हुई है।

एक सवाल के जवाब में तसनीम ने कहा कि पाकिस्तान एक प्रभुता संपन्न राष्ट्र है और वह जम्मू-कश्मीर विवाद में एक जायज भागीदार भी है।

साथ ही कश्मीर को विवादित क्षेत्र बताते हुए उन्होंने उसे भारत का हिस्सा मानने से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मसले पर भारत की राय मानने के लिए बाध्य नहीं है।

पाकिस्तानी उच्चायुक्त द्वारा नई दिल्ली में कश्मीरी पृथकतावादियों के साथ मुलाकात पर आपत्ति दर्ज कराते हुए विदेश सचिव सुजाता सिंह ने अब्दुल बासित को फोन कर कहा था कि या तो आप भारत से बात कर लें या फिर पृथकतावादियों से।

पाक ने भारत की चेतावनी की ओर ध्यान नहीं दिया और पृथकतावादियों से बातचीत जारी रखी। इसके बाद भारत ने 25 अगस्त को इस्लामाबाद में प्रस्तावित वार्ता रद्द करने का एलान किया। असलम ने कहा कि वार्ता रद्द होने से दोनों देशों के रिश्तों को धक्का लगा है।

बातचीत रद्द, क्या कर रहा है अमेरिका....


अमेरिका, भारत और पाकिस्तान की सरकारों के बीच द्विपक्षीय वार्ता को लेकर नयी दिल्ली और इस्लामाबाद स्थित अपने दूतावासों के माध्यम से दोनों देशों के संपर्क में है।

विदेश मंत्रालय की उपप्रवक्ता मैरी हार्फ ने बताया, 'हम इस मुद्दे पर बात करने के लिए अपने दूतावासों के माध्यम से भारत और पाकिस्तान दोनों सरकारों से ही सीधे तौर पर जुड़ रहे हैं। हम दोनों देशों द्वारा अपने द्विपक्षीय संबंध सुधारने के लिए किए जाने वाले प्रयासों का समर्थन करेंगे।' यह उन पर निर्भर है कि वे इस संबंध को सुधारने के लिए कदम उठाएं।

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?