बोफोर्स मामला, सीबीआई 3 को देगी आवेदन

Webdunia
गुरुवार, 1 अक्टूबर 2009 (14:18 IST)
केन्द्रीय जाँच ब्यूरो बोफोर्स तौप सौदे में इतालवी व्यवसायी ओत्तावियो क्वात्रोच्चि के खिलाफ दायर मामलों को वापस लेने के लिए तीन अक्टूबर को दिल्ली में मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष औपचारिक रूप से एक आवेदन दाखिल करने जा रहा है । इसके साथ ही क्वात्रोच्चि के खिलाफ दो दशक पुराने मामले को दफनाने की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

FILE
केन्द्रीय मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने यहाँ साक्षात्कार में बताया कि सरकार ने मामलों को वाप स लेने का फैसला किया है तथा सीबीआई की ओर से सरकारी वकील तीन अक्टूबर को मजिस्ट्रेट की अदालत में आवेदन दाखिल करेंगे।

विधि मंत्री ने कहा कि ऐसे मामले को आगे बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है, जिसने इतने लोगों की जिंदगी को नुकसान पहुँचाया। क्या आप चाहते हैं कि इसका भूत अभी भी पीछा करता रहे।

उन्होंने कहा हम केवल सरकार की झूठी प्रतिष्ठा या केवल विपक्ष के दबाव के चलते इस मामले को आगे नहीं बढ़ा सकते, जो इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहता है। इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना करने के लिए भाजपा पर पलटवार करते हुए मोइली ने कहा कि भगवा पार्टी आठ साल तक सत्ता में रही, लेकिन इस मामले में कोई प्रगति नहीं करवा सकी।

दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा 31 मई 2005 को अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपों को खारिज किए जाने के बाद 69 वर्षीय क्वात्रोच्चि मामलों में एकमात्र आरोपी हैं। वे भारतीय अदालतों के समक्ष हाजिर नहीं हुए हैं।

सरकार ने उच्चतम न्यायालय में कहा था कि स्वीडिश होवाइत्जर तोप सौदे में 64 करोड़ रुपए का भुगतान बतौर कमीशन किए जाने संबंधी मामले में आरोपी क्वात्रोच्चि को प्रत्यार्पित कराने के सभी प्रयास विफल साबित हुए हैं।

सीबीआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के मद्देनजर भी इस मामले को बंद करने का फैसल ा किया है, जिसने कहा था कि बोफोर्स तोप सौदे में भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं बनता।

ब्रिटिश सरकार के निमंत्रण पर यहाँ आए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चूँकि एक जनहित याचिक ा उच्चतम न्यायालय में लंबित है, सॉलिसीटर जनरल का विचार है कि यह उचित रहेगा कि उच्चतम न्यायालय के संज्ञान में यह बात लाई जाए।

खुद एक प्रख्यात वकील मोइली ने इस बात को रेखांकित किया कि दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जेडी कपूर ने चार फरवरी 2004 को बोफोर्स मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम औ र पैनल कोड के तहत रिश्वतखोरी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।

न्यायाधीश ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी और उस समय रक्षा सचिव रहे एसके भटनागर को मामले से बरी कर दिया था।

न्यायाधीश कपूर ने कहा था कि आरोप ‘विशुद्ध रूप से अनुमान, परिकल्पना और अटकलबाजी के आधार पर लगाए गए और सीबीआई ने इन तथ्यों पर भी गौर नहीं किया कि केवल ऐस ी अटकलबाजी के आधार पर आपराधिक सुनवाई आगे नहीं बढ़ सकती, जिसमें कोई महत्व की बात या सबूत नहीं हो।

भारतीय मंत्री ने कहा कि मामले को यदि आगे बढ़ाने के लिए कहीं कोई सबूत होता तो हम मामल े को आगे बढ़ाने में हिचकते नहीं।

उन्होंने कहा जब भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम में कोई मामला नहीं है तो इसमें आपराधिक संलिप्तता का सवाल कहाँ रह जाता है। गौरतलब है कि केन्द्र में कांग्रेस सरकारें इस मामले में विपक्ष की आलोचनाओं का शिकार होती रही हैं।

विपक्ष कांग्रेसी सरकारों पर क्वात्रोच्चि के खिलाफ धीमी गति से आगे बढ़ने का आरोप लगाता रहा है, जिसे वह ‘दामाद’ करार देता है।

मोइली ने कहा यह मामला अर्जेन्टीना की अदालत और फिर मलेशियाई अदालत में उठाया गया। हर जगह सीबीआई विफल रही। अर्जेन्टीना की अदालत ने इतने सालों के बाद मामले को आगे बढ़ाने के लिए सरकार पर भारी शुल्क लगाया, क्योंकि मामला 1986 से लंबित था।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि बोफोर्स तोप सौदे के लिए अंतिम भुगतान 1990 में किया गया, जब वीपीसिंह की सरकार थी। उन्होंने सवाल किया यदि उन्हें कोई शक था तो उन्होंने अंतिम भुगतान क्यों किया।

मोइली न े कहा कि इस मामले के अधिकांश समय में विपक्षी पार्टियाँ सत्ता में रहीं। यदि वे धन को वापस लाना चाहते थे तो उन्हें दीवानी मामला दायर करना चाहिए था, लेकिन यह समय सीमा में बंधा था और इसे तीन साल के भीतर किया जाना चाहिए था।

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?