मनमोहन मास्को पहुँचे, भव्य स्वागत

Webdunia
रविवार, 6 दिसंबर 2009 (18:54 IST)
FILE
द्विपक्षीय सामरिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने के मकसद से प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह अपनी तीन दिवसीय रूस यात्रा पर रविवार को यहाँ पहुँच गए, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच असैन्य परमाणु सहयोग पर समझौते के प्रारूप तथा तीन रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

रूसी प्रोटोकॉल के मुताबिक वीवीआईपी नुकोवो-2 हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री की अगवानी प्रथम उप विदेश मंत्री एंद्रेई देनिस्कोव और अन्य सरकारी अधिकारियों ने की, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री के छठे रूस दौरे में उनका स्वागत करने के लिए रूस में भारतीय राजदूत प्रभात प्रकाश शुक्ला और वरिष्ठ भारतीय राजनयिक भी मौजूद थे।

सिंह अपनी रूस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव के साथ सोमवार को वार्षिक द्विपक्षीय शिखर बैठक में द्विपक्षीय सहयोग की स्थिति की समीक्षा करेंगे जिसमें रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष तथा हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में सहयोग शामिल है।

मास्को के लिए रवाना होने से पूर्व मनमोहनसिंह ने नई दिल्ली में कहा कि रूस के साथ हमारी सामरिक भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए वाषिर्क शिखर बैठक एक सैद्धांतिक व्यवस्था है। यह दीर्घकालिक मित्रता, गहरे आपसी विश्वास तथा हितों के मजबूत विलय की ठोस आधारशिला पर टिकी भागीदारी है। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि इतने सालों में भारत और रूस के बीच बहुपक्षीय सहयोग संयुक्त प्रयासों के जरिये बहुत अधिक गहराई और परिपक्वता हासिल कर चुका है।

वर्ष 2004 के बाद से प्रधानमंत्री की यह छठी रूस यात्रा है। मनमोहन प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे जिनके राष्ट्रपति कार्यकाल में वाषिर्क वार्ता व्यवस्था की शुरुआत हुई थी।

रक्षा क्षेत्र में अपने गहराते सहयोग का परिचय देते हुए दोनों देश इस क्षेत्र में तीन समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे जिनमें रूसी सैन्य उपकरणों की सर्विसिंग की अस्थायी व्यवस्था को समाप्त करना भी शामिल है। भारत को इस दौरान असैन्य परमाणु क्षेत्र में एक अंतरसरकारी प्रारूप करार पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। (भाषा)

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड