मुंबई हमला, पाकिस्तान में सुनवाई स्थगित

Webdunia
शनिवार, 15 सितम्बर 2012 (20:36 IST)
FILE
मुंबई हमलों में संलिप्त होने के आरोपों का सामना कर रहे सात संदिग्धों के खिलाफ पाकिस्तान की एक अदालत में चल रही सुनवाई 25 सितंबर के लिए स्थगित कर दी गई।

अदालत ने मामले की सुनवाई स्थगित करने से पहले अभियोजन पक्ष के पांच गवाहों को अगली सुनवाई में गवाही देने के लिए तलब किया।

रावलपिंडी आधारित आतंकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश चौधरी हबीब उर रहमान ने लश्कर-ए-तैयबा कमांडर जकीउर रहमान लखवी के वकील ख्वाजा हरीस अहमद की अर्जी स्वीकार करने के बाद मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।

अर्जी में कहा गया कि अभियोजन पक्ष के सभी गवाहों को इस विषय पर इसी सुनवाई के दौरान गवाही के लिए तलब किया जाना चाहिए।

सूत्रों ने बताया कि अहमद ने न्यायाधीश से कहा कि एक खास विषय से जुड़े अभियोजन पक्ष के सभी गवाहों को इसी सुनवाई के दौरान तलब किया जाना चाहिए, ताकि बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के वकीलों को सुविधा हो।

संघीय जांच एजेंसी के तीन अधिकारी मुहम्मद नवाज, इमरान शाह और सलीमुल्ला अदियाला जेल गए, जहां सुनवाई चल रही है, लेकिन साक्ष्य दर्ज नहीं हो सके। सूत्रों ने बताया कि न्यायाधीश ने उनसे अभियोजन पक्ष के अन्य गवाहों के साथ अगली सुनवाई में पेश होने को कहा।

गौरतलब है कि एक हालिया सुनवाई में एफआईए के अधिकारी ने अदालत को बताया था कि ये आरोपी अमेरिका में धन हस्तांतरित करने में संदिग्ध हैं। ऐसा करने का इनका मकसद ‘वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल’ कनेक्शन प्राप्त करना था, जिनका इस्तेमाल आतंकवादियों ने नवंबर 2008 के मुंबई हमलों में किया था।

इस हमले में 166 लोग मारे गए थे। इसके लिए पाकिस्तान आधारित लश्कर-ए-तैयबा को जिम्मेदार ठहराया गया था। पाकिस्तान में इसकी सुनवाई सुरक्षा कारणों को लेकर रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में चल रही है। (भाषा)

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा