मुशर्रफ को फार्म हाउस से पुलिस मुख्यालय लाए

Webdunia
शुक्रवार, 19 अप्रैल 2013 (19:55 IST)
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 2007 में आपातकाल लगाने के मामले को लेकर गिरफ्तार करने के बाद पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड की शर्तों को पूरा करने के लिए उनके फार्म हाउस से पुलिस मुख्यालय ले जाया गया।

मुशर्रफ (69) को स्थानीय समयानुसार दिन में दो बजे उनके फार्म हाउस से यहां सेक्टर एफ-11 स्थित पुलिस मुख्यालय ले जाया गया। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम जरूरी था क्योंकि एक न्यायिक अधिकारी ने आज सुबह गिरफ्तारी के बाद मुशर्रफ को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था।

कानूनों के मुताबिक ट्रांजिट रिमांड का मतलब आरोपी को एक अदालत से दूसरी अदालत में स्थानांतरित करना है और आरोपी को अदालत में पेश किए जाने तक थाने में रखना आवश्यक है। बहरहाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी के बाद पुलिस मुशर्रफ को सुरक्षा कारणों से उनके फार्म हाउस वापस ले गई।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुशर्रफ के जीवन को खतरे के मद्देनजर उन्हें किसी थाने में रखना सुरक्षित नहीं है। पुलिस ने मुशर्रफ को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी, लेकिन न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा कि ऐसा करना उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं है क्योंकि इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि पूर्व सैन्य शासक के खिलाफ आतंकवाद निरोधी अदालत में मामला चलेगा।

मजिस्ट्रेट ने मुशर्रफ को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा और पुलिस को आदेश दिया कि वह न्यायिक हिरासत के लिए आतंकवाद निरोधी अदालत से संपर्क करे। इस्लामाबाद से सबसे नजदीक आतंकवाद निरोधी अदालत रावलपिंडी में है और पुलिस आज वहां संपर्क नहीं कर सकी।

इसके बाद अधिकारियों ने दोपहर में मुशर्रफ को पुलिस मुख्यालय ले जाने का फैसला किया, ताकि किसी थाने के मुकाबले वहां उन्हें अधिक सुरक्षा मिल सके। माना जा रहा है कि मुशर्रफ को शनिवार को आतंकवाद निरोधी अदालत में पेश किया जा सकता है। कानून मंत्रालय ने आज इस्लामाबाद में आतंकवाद निरोधी अदालत स्थापित करने के लिए अधिसूचना जारी की है।

सूत्रों ने बताया कि मुशर्रफ को आतंकवाद विरोधी अदालत में पेश किए जाने के बाद उनके फार्म हाउस को 'उपजेल' घोषित करने का कदम उठाया जा सकता है, ताकि उन्हें वहां हिरासत में रखा जा सके। पुलिस ने आज मुशर्रफ के फार्म हाउस जाकर उनसे 2007 में 60 से अधिक न्यायाधीशों को नज़रबंद रखने के मामले में पूछताछ की।

पुलिस अधीक्षक सरदार सदाकत अली खान के नेतृत्व में पांच सदस्यीय पुलिस दल इस्लामाबाद के बाहरी हिस्से में चक शहजाद स्थित मुशर्रफ के फार्म हाउस में पूर्वान्‍ह 11 बजे पहुंचा। पुलिस दल ने मुशर्रफ के खिलाफ लगाए गए इन आरोपों के बारे में उनकी प्रतिक्रिया और बयान दर्ज किए। इसी मामले में मुशर्रफ को सुबह गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने पूर्व सैन्य शासक को आज सुबह उनके फार्म हाउस से गिरफ्तार किया। एक दिन पहले ही अदालत ने जब उनकी अग्रिम जमानत रद्द की थी तो गिरफ्तारी से बचने के लिए वे नाटकीय तरीके से अदालत परिसर से निकल भागे थे। उधर, मुशर्रफ ने आज अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए संदेश में लिखा कि उच्च न्यायालय का उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश अनावश्यक था। (भाषा)

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?