रोमनी ने भारत भेजी नौ‍करियां!

Webdunia
गुरुवार, 3 मई 2012 (14:13 IST)
FILE
बराक ओबामा के एक विज्ञापन में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार मिट रोमनी पर भारत को नौकरियों की आउटसोर्सिंग करने का आरोप लगाया गया है। विज्ञापन में कहा गया है कि रोमनी जब मैसाचुसेट्स के गवर्नर थे, तब उन्होंने यहां के रोजगार को भारत जाने दिया।

विज्ञापन में कहा गया है कि एक कॉर्पोरेट सीईओ (मुख्य कार्यकारी) के रूप में मिट रोमनी ने अमेरिकी नौकरियों को मैक्सिको और चीन जैसे देशों में भेजा।

एक गवर्नर के रूप में उन्होंने भारत में काल सेंटर के जरिए यहां के रोजगार को वहां भेजा। वह अभी भी उन कंपनियों को कर छूट देने पर जोर दे रहे हैं, जो यहां की बजाए दूसरे देशों में रोजगार सृजित करते हैं। इस विज्ञापन को वर्जीनिया, ओहियो तथा लोवा में दिखाया जाएगा।

इस विज्ञापन में कहा गया है कि जिस व्यक्ति का स्विस बैंक खाता है, आप उस व्यक्ति से क्या उम्मीद करेंगे। इस विज्ञापन को ओबामा की मंजूरी प्राप्त है। ओबामा दोबारा राष्ट्रपति बनने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होना है।

रिपोर्ट के अनुसार इन राज्यों में इस विज्ञापन के प्रचार-प्रसार पर 780,000 डॉलर खर्च होने का अनुमान है। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?