वीरू के बिना चेन्नई से भिड़ेगी डेयरडेविल्स

Webdunia
गुरुवार, 12 मई 2011 (11:17 IST)
आईपीएल-4 शुरू होने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को चुनौती देते हुए कहा था कि वे इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से चली गई धोनी की हर चाल का करारा जवाब देंगे लेकिन अफसोस कि दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में जो एकमात्र मुकाबला यहां खेला जाएगा तब वीरू अपने इस दावे को साबित करने के लिए मैदान में नहीं रहेंगे।

अपने 11 में से सात मैच हारकर प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी डेयरडेविल्स की टीम शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान सहवाग के बिना ही गत चैंपियन सुपरकिंग्स के खिलाफ गुरूवार में को उतरेगी तो उसके लिए मुकाबला बेहद कठिन होगा।

दूसरी ओर 14 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर काबिज धोनी के धुरंधरों की पूरी कोशिश रहेगी कि नए कप्तान के साथ आ रहे डेयरडेविल्स को बड़े अंतर से हराकर वह नंबर वन बनने की ओर कदम बढ़ाएं। इस सत्र में घरेलू मैदान पर अपराजेय रही चेन्नई के लिए यह काम कहीं से मुश्किल नहीं लगता है।

दिल्ली को अब तक चारों जीत वीरू की बदौलत ही नसीब हो पाई है और नवनियुक्त कप्तान जेम्स होप्स के सामने बड़ी चुनौती रहेगी कि वह शेष तीन मैचों में टीम का सम्मान बचा सकें। टूर्नामेंट के औरेंज कैपधारी वीरू कंधे की चोट के कारण आईपीएल-4 से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनकी टीम को सम्मान बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी।

टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन देखें तो मानो आकाश-पाताल का फर्क झलकता है। दिल्ली अब तक केवल चार जीत दर्ज कर पाई है जबकि चेन्नई केवल चार मैचों में हारी है। चेन्नई जहां ऑलराउंड प्रदर्शन कर विपक्षी टीमों को पानी पिला रही है वहीं दिल्ली की सिर्फ बल्लेबाजी उल्लेखनीय रही, वह भी सहवाग के ही इर्दगिर्द घूमती रही है।

अब तक 250 से ज्यादा रन बना चुके युवा बल्लेबाज वाई वेणुगोपाल राव और विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर को साबित करना होगा कि वीरू के बिना भी वे रन बनाने और विपक्षी टीमों को परेशान करने में सक्षम हैं1 इन दोनों बल्लेबाजों की पारियां वीरू का साथ मिलने पर ही जम पाई थीं। साथ ही दो अर्द्धशतक जड़ चुके कप्तान होप्स के लिए भी अपनी उपयोगिता साबित करने का यह सबसे उपयुक्त मौका है। बल्लबाजी औसत में होप्स दिल्ली की टीम में सबसे ऊपर हैं और मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने संघर्ष का गजब जज्बा दिखाया था।

गेंदबाजी दिल्ली के लिए चिंता का सबब है। टीम में स्तरीय गेंदबाजों का मानो अकाल हो। अब तक 12 विकेट लेकर सबसे सफल रहे मोर्न मोर्कल भी काफी महंगे साबित हुए हैं। उनके जोड़ीदार की खोज इरफान पठान और अजीत अगरकर तक सिमट जाती है। दोनों अब तक खासा प्रभाव छोड़ नहीं सके हैं। यहां भी टीम की उम्मीद होप्स पर टिक जाती है जिन्होंने सात मैचों में सात विकेट निकाले हैं।

जिस तरह पंजाब की कमजोर टीम ने मंगलवार को मुंबई की दिग्गज टीम को मटियामेट कर दिया अगर वैसा कुछ करने का इरादा दिल्ली रखती है तो उसके खिलाडियों को अपनी पिछली पराजयों का गम भुलाकर नये जोश के साथ होगा लेकिन फिर भी चेन्नई की चुनौती थामना आसान नहीं रहेगा। (वार्ता)

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

नेशनल आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे अर्जुन के साथ डाला वोट, इन खिलाड़ियों ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

3 लगातार T20I मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल

11 तारीख के बाद मैदान पर नहीं उतरी कोलकाता, हैदराबाद को मिला सिर्फ 36 घंटे का आराम

MS Dhoni के गगन चुंबी छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित के आरोप से झाड़ा पल्ला, इस वीडियो से बढ़ा मामला जो हुआ वायरल