rashifal-2026

द्रविड़ से तुलना पर क्या बोले रहाणे

Webdunia
शुक्रवार, 15 मई 2015 (17:50 IST)
मुंबई। भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपनी तारीफ के लिए पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का आभार जताया लेकिन जोर देकर कहा कि उनकी तुलना इस पूर्व क्रिकेटर के साथ नहीं की जा सकती। 

रहाणे ने अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के प्रचार कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को यहां कहा किराहुल भाई की ओर से यह बड़ी तारीफ है। यह मुझे अच्छा प्रदर्शन करने तथा और अधिक कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। मेरे लिए प्रक्रिया अहम है, नतीजा नहीं। पिछले 2 साल से मैं ऐसा कर रहा हूं।
 
राजस्थान रॉयल्स के मेंटर द्रविड़ ने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले रहाणे के संदर्भ में कहा था कि मुझे लगता है कि पिछले एक साल में रहाणे सबसे सफल भारतीय टेस्ट बल्लेबाज रहा। पिछले एक साल में हमने चार विदेशी दौरों में हिस्सा लिया और इन सभी चार दौरों पर उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।
 
द्रविड़ के साथ बल्लेबाजी की तुलना किए जाने पर रहाणे ने कहा कि सिर्फ एक ‘वॉल’ हो सकती है और हमें एक ही रहेगी। मुझे नहीं लगता कि मैं उनकी जगह ले सकता हूं। भारत में सिर्फ एक ‘वॉल’ है और वह राहुल द्रविड़ है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले