Hanuman Chalisa

IPL 8 : 'मौके' के इंतजार में सनराइजर्स हैदराबाद

Webdunia
सोमवार, 6 अप्रैल 2015 (22:15 IST)
नई दिल्‍ली। सन टीवी नेटवर्क की मालिकाना हक वाली हैदराबाद सनराइजर्स शिखर धवन, डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ि‍यों से सजी बेहद आक्रामक टीम है और किसी को भी हराने का माद्दा रखती है। टॉम मूडी जैसे कोच, अनिल कुंबले और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्‍गज बॉलिंग कोच इस टीम का एक तरह से थिंक टैंक हैं। 
हालांकि टीम की झोली में अभी तक खिताब नहीं आया है, लेकिन टीम को उम्‍मीद है कि वह मौका जल्‍द आएगा। आइए जानते हैं टीम की खूबियां और कमजोरियां। 
 
खूबियां और ताकत : केविन पीटरसन, इयॉन मॉर्गन और ट्रेंट बोल्‍ट जैसे चमकते प्‍लेयर सनराजजर्स का नया हिस्‍सा है। इसके अलावा इंग्‍लैंड के पूर्व खिलाड़ी कैविन पीटरसन को इस साल 2 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया गया है। 
 
न्‍यूजीलैंड के काने विलियम्‍सन 60 लाख की बोली में आए हैं जबकि कीवी तेज गेंदबाज बोल्‍ट 3.8 करोड़ रुपए में टीम का हिस्‍सा बने हैं। डेविड वॉर्नर को टीम का कैप्‍टन बनाया गया है। 
 
जाहिर है टीम के इन दिग्‍गज चेहरों की ताकत और क्षमता से सब परिचित हैं। फिर भी टीम की सबसे बड़ी ताकत एक से पांच तक बेहद मजबूत बल्‍लेबाजी है। वॉर्नर, पीटरसन और शिखर धवन किसी भी टीम को धोने में सक्षम हैं।
 
कमजोरी : विदेशी खिलाड़ि‍यों पर निर्भरता टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है। खिलाड़ि‍यों की फॉर्म चिंता का विषय हो सकती है। टीम में न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी ज्‍यादा हैं और आईपीएल के बीच में ही इंग्‍लैंड न्‍यूजीलैंड सीरीज का प्रभाव टीम पर पड़ सकता है। टूर्नामेंट के अंत में बोल्‍ट और विलियम्‍सन जैसे खिलाड़यों की अनुपस्थिति भी टीम के लिए झटका होगी।
 
स्‍टार प्‍लेयर्स : डेविड वॉर्नर की बैटिंग विरोधी टीम के लिए मैच के एकतरफा कर सकती है। पिछले आईपीएल मुकाबलों में वॉर्नर ने टीम को प्रभावी बनाया है।
 
डेल स्‍टेन : दक्षिण अफ्रीका के मध्‍यम गति के गेंदबाज डेल स्‍टेयन अपनी सधी हुई गेंदबाजी के लिए जाते हैं। विरोधी टीम के बल्‍लेबाज के लिए उन्‍हें खेलना आसान नहीं होगा।
 
पिछला रिकॉर्ड : पहले डेक्‍कन चार्जर्स के नाम से पहचानी जाने वाली सनराइजर्स ने आईपीएल के छठे संस्‍करण 2013 में 16 में से 10 मैच जीतकर सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा था। टीम 20 अंकों के साथ चौथे पायदान पर रही थी। इसके अलावा 2012 के संस्‍करण में टीम 14 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ छठे पायदान पर रही।
 
संभावना : टीम के लिए फिलहाल कुछ कहना संभव नहीं है, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि टीम परिवर्तन करने की ताकत रखती है।
 
टीम : डेविड वॉर्नर (कप्‍तान) शिखर धवन, डेल स्‍टेन भुवनेश्‍वर कुमार, ईशांत शर्मा, मॉइस हैनरीकस, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, नमन ओझा (विकेटकीपर) आशीष रेड्डी, रिकी भुई, चामा मिलिंद, करन शर्मा, काने विलियम्‍सन, कैविन पीटरसन, इयॉन मॉर्गन, रवि बोपरा, लक्ष्‍मीरतन शुक्‍ला, ट्रेंट बोल्‍ट, प्रवीण कुमार, हनुमान विहारी, प्रशांत पद्नाभन और सिद्धार्थ कौल। (khabar.ibnlive.in.com से)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले