एबी के खिलाफ गेंदबाजी में मजा आता है : जॉनसन

Webdunia
बुधवार, 8 अप्रैल 2015 (19:13 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मिशेल जॉनसन आईपीएल  में जब किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे तो पहले मैच में उनके सामने चुनौती रॉयल चैलेंजर्स  बेंगलुरु के आक्रामक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को गेंदबाजी की होगी। जॉनसन ने डिविलियर्स को  सभी प्रारूपों में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि गेंदबाजी के लिए सबसे कठिन बल्लेबाज एबी डिविलियर्स है।  पिछले 2 साल से उसने शानदार प्रदर्शन किया है। वह सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। एबी को  गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है। उन्होंने किंग्स इलेवन के युवा भारतीय गेंदबाज संदीप शर्मा और  शरदुल ठाकुर की भी तारीफ की।
 
उन्होंने कहा कि मैंने पिछले साल संदीप के साथ खेला था। उसके खेल में लगातार निखार आ रहा  है। मंगलवार को मैंने उसे नेट्स पर देखा। उसकी रफ्तार बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि संदीप की  सबसे अच्छी बात यह है कि वह सीखने को बेताब रहता है। युवाओं में यह गुण होना चाहिए। मैं नए  लड़के शरदुल से भी प्रभावित हूं।
 
जॉनसन का मानना है कि वनडे और टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी में ज्यादा फर्क नहीं है तथा मुझे  नहीं लगता कि वनडे से टी-20 प्रारूप में ढलने में समय रणनीति बदलनी पड़ती है। हमने एक  सप्ताह पहले विश्व कप फाइनल खेला और अब आईपीएल खेल रहे हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज में टेस्ट  क्रिकेट खेलेंगे। खिलाड़ियों को जल्दी प्रारूप के भीतर खुद को ढालना आना चाहिए।
 
जॉनसन के अनुसार बल्लेबाजों को विचलित करने के लिए रफ्तार जरूरी है बशर्ते गेंद सही दिशा में  फेंकी जाए तथा यदि आप 140 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर लेते हैं और सही  दिशा में इसे डालते हैं तो किसी भी बल्लेबाज के लिए उसका सामना करना मुश्किल होगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs NZ : टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने उप कप्तान

Bazball युग में इंग्लैंड की पाक पर जीत शीर्ष तीन में शामिल : ओली पोप

चोटिल दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर

हॉकी इंडिया लीग नीलामी में 1000 से अधिक खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

पाक क्रिकेट की हुई अपने ही घर में किरकिरी, शर्मनाक हार पर यह बोले कप्तान