राजस्थान का सामना किंग्स इलेवन से

Webdunia
गुरुवार, 9 अप्रैल 2015 (16:38 IST)
पुणे। राजस्थान रॉयल्स अपने नए घरेलू मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में शुक्रवार को पिछली उपविजेता किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो उसका इरादा जल्दी हालात के अनुकूल ढलने का होगा।
 
रॉयल्स के पास ऑस्ट्रेलिया के 3 विश्व कप विजेता खिलाड़ी शेन वॉटसन, स्टीवन स्मिथ और जेम्स फाकनेर हैं जबकि 1 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदे गए क्रिस मौरिस पर भी सभी की नजरें होंगी।
 
गेंदबाजी में मौरिस ने पिछले साल रैम स्लैम टी-20 में लायंस के लिए रिकॉर्ड प्रदर्शन किया। रॉयल्स के लिए बड़ी चुनौती हालांकि नए घरेलू मैदान में खुद को ढालने की होगी। राजस्थान क्रिकेट संघ में जारी विवाद के कारण इस बार रॉयल्स के घरेलू मैदान जयपुर में नहीं हो रहे हैं।
 
कप्तान शेन वॉटसन और स्टुअर्ट बिन्नी के रूप में उनके पास 2 अच्छे हरफनमौला हैं। मुख्य कोच पैडी उपटन का मानना है कि मौरिस के आने से रॉयल्स के पास विकल्प बढ़े हैं। टीम के पास दिनेश सांलुके और प्रदीप साहू के रूप में 2 लेग स्पिनर हैं, जो इस प्रारूप में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
 
दूसरी ओर स्मिथ पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आईपीएल में लौटे हैं। उन्होंने 31 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 69.86 की औसत से 2,096 रन बनाए जिसमें 8 शतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी की और विश्व कप में टीम के लिए सर्वाधिक 402 रन बनाए।
 
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली ने 135.26 की औसत से 257 रन जोड़े। पिछले साल हालांकि टीम का ट्रंपकार्ड ग्लेन मैक्सवेल थे जिन्होंने 187.75 की स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए थे।
 
दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और भारत के वीरेंद्र सहवाग के रूप में उनके पास आक्रामक बल्लेबाजों की तिकड़ी है। मुरली विजय के आने से पंजाब का बल्लेबाजी क्रम और मजबूत हुआ है। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन के रूप में उनके पास एक और ब्रह्मास्त्र है।
 
कोच संजय बांगड़ ने कहा कि पिछला सत्र हमारे लिए अच्छा था और हम इस बार भी जीत की लय कायम रखना चाहेंगे।
 
उन्होंने कहा कि हमारे पास संतुलित टीम है और टीम के प्रदर्शन को लेकर पूरे कोचिंग स्टाफ को भरोसा है। हम अपनी ताकत पर फोकस करेंगे और उम्मीद है कि इस बार भी प्रदर्शन बेहतरीन होगा।
 
टीमें- किंग्स इलेवन पंजाब : अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, बूरान हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोरा, मिशेल जॉनसन, परविंदर अवाना, ऋषि धवन, संदीप शर्मा, शरदुल ठाकुर, शान मार्श, शिवम शर्मा, तिसारा परेरा, वीरेंद्र सहवाग, रिद्धिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नाईक, योगेश गोलवलकर।
 
राजस्थान रॉयल्स : शेन वॉटसन, अभिषेक नायर, अजिंक्य रहाणे, अंकित शर्मा, बेन कटिंग, दीपक हुड्डा, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, जेम्स फाकनेर, केन रिचर्ड्सन, करुण नायर, प्रवीण ताम्बे, राहुल तेवाटिया, रजत भाटिया, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, स्टुअर्ट बिन्नी, टिम साउदी, विक्रमजीत मलिक, क्रिस मौरिस, जुआन थेरोन, बरिंदर सिंह सरन, दिनेश सालुंके, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

301 रनों की विशाल बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई पकड़

भारत से कहीं बेहतर बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर बनाए 198 रन

भारत ने किया न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन, बरबरी पर रोका मैच

पहले खोखो विश्व कप में भाग लेंगे इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, ब्राजील

भारतीय फुटबॉल टीम एक पायदान के फायदे से फीफा रैंकिंग में 125वें स्थान पर