आरसीबी पर जीत से फिर शीर्ष पर पहुंचा चेन्नई

Webdunia
सोमवार, 4 मई 2015 (20:03 IST)
चेन्नई। बेहतरीन फार्म में चल रहे आशीष नेहरा के कातिलाना स्पैल और क्षेत्ररक्षकों के कमाल के प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोमवार को यहां अपने अपेक्षाकृत कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 24 रन से हराकर आईपीएल आठ की अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया। 
चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 148 रन ही बना पाई। सुरेश रैना ने 46 गेंदों पर सर्वाधिक 52 रन बनाए जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 29 रन की पारी खेली। उसके बाकी बल्लेबाज मिशेल स्टार्क एंड कंपनी के सामने नहीं चल पाए। स्टार्क ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए। हर्षल पटेल (19 रन देकर दो विकेट) और डेविड वीज (29 रन देकर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया। 
 
आरसीबी जब बल्लेबाजी के लिए उतरा तो फिर से गेंदबाजों की तूती बोली। बीच में जब विराट कोहली (48) ने एक छोर संभाल रखा था तब लग रहा था कि चेन्नई संकट में है लेकिन इसके बाद आरसीबी ने बाकी बचे सात विकेट 27 रन के अंदर गंवा दिए और उसकी टीम 19.4 ओवर में 124 रन पर ढेर हो गई। 
 
आशीष नेहरा ने फिर से अपना कमाल दिखाया और 19 रन देकर तीन विकेट लिए। ड्वेन ब्रावो (17 रन देकर दो ) और ईश्वर पांडे (28 रन देकर दो विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी की। इस जीत से चेन्नई के दस मैच में 14 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर काबिज राजस्थान रॉयल्स को बेहतर रन गति के आधार पर दूसरे स्थान पर खिसकाने में सफल रहा। आरसीबी की यह नौवें मैच में चौथी हार है और उसके अब भी नौ अंक हैं।

पांडे ने इसके बाद एबी डिविलियर्स (21) के खतरनाक तेवरों को दक्षिण अफ्रीका के उनके साथी फाफ डु प्लेसिस की मदद से ठंडा किया जबकि आरसीबी की पिछले मैच में केकेआर पर जीत के नायक रहे मनदीप सिंह एक भी गेंद खेले बिना रन आउट हो गए। 
 
लक्ष्य बड़ा नहीं था और इसलिए कोहली और कार्तिक ने सतर्कता से पारी आगे बढ़ाई। कोहली जब 25 रन पर थे, तब रविंद्र जडेजा ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ा। इसका जश्न उन्होंने पवन नेगी पर छक्का जड़कर मनाया। 
 
कोहली अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और ड्वेन ब्रावो के चपल क्षेत्ररक्षण से रन आउट होकर पैवेलियन लौटे। उन्होंने 44 गेंदें खेली तथा दो चौके और एक छक्का लगाया। इससे कोहली और दिनेश कार्तिक (23) के बीच चौथे विकेट के लिए 52 गेंदों पर बनी 63 रन की साझेदारी का अंत हुआ। 
 
नेहरा ने अगले ओवर की पहली गेंद पर कार्तिक को डीप मिडविकेट पर कैच कराकर चेन्नई को मैच में वापसी दिला दी। नेहरा ने अगले ओवर में युवा बल्लेबाज सरफराज खान (8) को भी कैच कराया। विकेट गिरने का क्रम इसके बाद भी नहीं थमा और चेन्नई ने आसान जीत दर्ज की। 
 
जब मैच शुरू होने के समय तापमान लगभग 45 डिग्री के आसपास था और ऐसे में धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना उचित समझा। स्टार्क ने पहला ओवर मेडन किया और आखिरी गेंद पर ड्वेन स्मिथ का आफ स्टंप हवा में लहरा दिया। 
 
दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम (20) भी नहीं चल पाए। वीज की शार्ट पिच पर वह सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगा पाए और डीप मिडविकेट पर आसान कैच दे बैठे। 
 
आरसीबी के गेंदबाजों ने दो महत्वपूर्ण विकेट निकालने के बाद चेन्नई के बल्लेबाजों को दबाव में रखा। पावर-प्ले समाप्त होने के बाद 15वें ओवर तक यदि इकबाल अब्दुल्ला के एक ओवर को छोड़ दिया जाए तो बाकी में बल्लेबाज बमुश्किल बड़े शॉट खेल पाए। 
 
पारी के नौवें ओवर में 15 रन बने जिसमें डुप्लेसिस का छक्का और रैना के दो चौके शामिल हैं। रैना ने 44 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने फाफ डु प्लेसिस (24) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 64 रन की साझेदारी की। 
 
हर्षल ने अपने आखिरी ओवर में इन दोनों को पैवेलियन की राह दिखाई। फाफ ने गेंद अपने विकेटों पर खेली जबकि रैना पगबाधा आउट हुए। उन्होंने अपनी 46 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। 
 
धोनी ने यहां से बड़े शॉट खेलने की शुरुआत की, लेकिन जडेजा (3) का खराब फार्म बरकरार रहा। उन्होंने अब तक आईपीएल आठ की आठ पारियों में केवल 99 रन बनाए हैं। यजुवेंद्र चाहल की गेंद पर लंबा शॉट खेलना उन्हें महंगा पड़ा और कोहली सीमा रेखा पर कैच लेने में सफल रहे। 
 
धोनी और नेगी (13) इस ओवर में एक-एक बार गेंद को सीमा रेखा पार भेजने में कामयाब रहे। वीज के अगले ओवर में हालांकि धोनी का ऐसा प्रयास उन्हें डगआउट में पहुंचा गया। स्टार्क ने पारी के आखिरी ओवर में ड्वेन ब्रावो (2) और नेगी को आउट किया। (भाषा)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट