बेंगलुरु के ‘रन एवरेस्ट’ के आगे मुंबई ढेर

Webdunia
रविवार, 10 मई 2015 (16:47 IST)
मुंबई। एबी डिविलियर्स की 59 गेंदों में 133 रन की धुआंधार पारी और कप्तान विराट कोहली के शानदार 82 रनों की पारी के सहारे 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियन्स को आज यहां आईपीएल मैच में 39 रनों से हरा दिया।
सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का विकेट जल्द गंवाने के बाद विकेट पर उतरे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डिविलियर्स ने मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण की धार कुंद करते हुए चार छक्के और 19 चौकों के सहारे वानखेड़े स्टेडियम में 133 रनों की नाबाद पारी खेली।
 
डिविलियर्स और कोहली ने 102 गेंदों पर आईपीएल की अब तक की सर्वोच्च 215 रन की साझेदारी की जिससे टीम एक विकेट पर 235 रन बनाने में सफल रही जो इस सत्र का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। 
 
सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श के नाम था जिन्होंने 2011 में आरसीबी के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। कोहली ने अपनी 82 रनों की नाबाद पारी में चार छक्के और छह चौके जड़े।
 
आरसीबी ने इस सत्र में तीसरी बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया जिसका पीछा करते हुए मुंबई ने साहसिक प्रयास किया लेकिन आखिर में सात विकेट खोकर 196 रन ही बना पाई।

इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गया है। कोलकातान नाइटराइडर्स 12 मैचों में 7 जीत के साथ 15 अंक लेकर शीर्ष स्थान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स 11 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर दूसरे तथा राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 6 जीत के साथ 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। बेंगलुरु ने 11 मैच खेले और 6 जीत के साथ 13 अंक अर्जित करके चौथी पायदान पर कदम रखा। 











 
टीम के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने 68 रनों की नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए और तीसरे विकेट के लिए कीरोन पोलार्ड (49) के साथ 37 गेंदों में 70 रन की साझेदारी की। लेकिन उनका प्रयास काफी नहीं रहा और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।
 
इससे पहले बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 रन के स्कोर पर क्रिस गेल का विकेट गंवा दिया जो चौथे ओवर में मलिंगा की पहली गेंद पर लैंडल सिमंस को कैच दे बैठे।
 
इसके बाद से कोहली और डिविलियर्स ने कोई विकेट गिरने नहीं दिया और मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दस ओवर में बेंगलूर ने एक विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए और 15 ओवर में उसका स्कोर 147 रन हो गया। शानदार लय में दिख रहे डिविलियर्स ने केवल 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
 
मुंबई के लिए मलिंगा को छोड़कर कोई गेंदबाज दोनों खिलाड़ियों के बल्ले पर अंकुश नहीं लगा सका। हरभजन सिंह ने दो ओवर में 30 रन दे डाले जबकि जसप्रीत बुमरा ने चार ओवर में 52 रन दिए। जगदीश सुचित के तीन ओवर में 35 रन बने जबकि युवा हार्दिक पंड्या ने तीन ओवर में 51 रन लुटाए। कोहली ने पारी के आखिरी ओवर में पंड्या को दो चौके और एक छक्का जड़कर कुल 17 रन लिए।
 
मुंबई इंडियन्स ने विशाल स्कोर का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। उसके सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मिशेल स्टार्क के दूसरे ओवर में तीन चौके जमाकर उनका गेंदबाजी आक्रमण तहस नहस कर दिया। लेकिन पार्थिव इस शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। 
 
कप्तान रोहित शर्मा भी 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज सिमंस ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी और कीरोन पोलार्ड के साथ 50 रनों की साझेदारी की।
 
लेकिन रन गति में इजाफा करने का दबाव लगातार बढ़ रहा था और ऐसे में पोलार्ड एक और छक्का जड़ने की कोशिश में श्रीनाथ अरविंद की गेंद पर स्टार्क को आसान कैच थमा बैठे जिससे मुंबई की जीत की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई। (भाषा/वेबदुनिया)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट