Dharma Sangrah

यह जीत मां को समर्पित : रवीन्द्र जडेजा

Webdunia
सोमवार, 11 मई 2015 (12:30 IST)
चेन्नई। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत में अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत हीरो बने 'मैन ऑफ द मैच' लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने टीम की जीत को अपनी मां को समर्पित किया।
 

4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 4 विकेट चटका राजस्थान के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ने वाले जडेजा ने कहा कि 'मदर्स डे' के अवसर पर हमें यह जीत मिली है इसलिए मैं अपनी मां का शुक्रिया करना चाहता हूं और इस जीत को उन्हें ही समर्पित करता हूं। मैं मैच के दौरान अपनी गेंदबाजी का पूरा लुत्फ उठा रहा था।

उन्होंने कहा कि पहले ब्रेंडन ने शानदार बल्लेबाजी की और फिर उसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया। ड्वेन ब्रावो ने 3 जबर्दस्त कैच पकड़े और वे ट्वंटी-20 क्रिकेट के लिहाज से अच्छे मनोरंजक हैं। उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही लाजवाब है।

वहीं इस जीत के साथ ही चेन्नई के अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने से उत्साहित कप्तान धोनी ने कहा‍ कि हम ड्रेसिंग रूम में यही बात कर रहे थे कि अगर मैक्कुलम 6 ओवर तक भी क्रीज टिके रह जाते हैं तो मैच काफी हद तक हमारे कब्जे में आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि लेकिन अब वे इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालने चले जाएंगे, जो यकीनन हमारे लिए बड़ा नुकसान है। उनकी खाली जगह को टीम में माइकल हसी भरेंगे। जडेजा और नेगी ने अच्छी गेंदबाजी की और हमें जीत दिला दी। मैच में अश्विन को गेंद नहीं थमाना भी एक रणनीति का ही हिस्सा था।

हमेशा ही टॉस जीत जाने वाले धोनी ने कहा कि टॉस जीतने के पीछे कोई राज नहीं है और ऐसा कहना भी गलत है। ऐसा मौका भी आया है, जब मैंने एक क्रम में 32 में से 29 टॉस हारे भी हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले