आईपीएल में ये खिलाड़ी जिन्होंने कभी नहीं बदली टीम

Webdunia
शनिवार, 2 मई 2015 (13:29 IST)
आईपीएल में हर साल खिलाड़ियों की बोली लगाई जाती हैं और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें आईपीएल के  फ्रेंचाइजी खरीद लेते हैं। आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के हर सीजन में अलग-अलग टीमों को  अपनी सेवाएं दी हैं। इनमें पार्थिव पटेल का नाम सबसे ऊपर है।

लेकिन, आईपीएल में ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनके बेहतर प्रदर्शन के चलते उनके फ्रेंचाइजी ने उन पर खूब भरोसा दिखाया  है, और वे जब से आईपीएल खेल रहे हैं तब से एक ही टीम में हैं। इसकी मुख्य वजह इन खिलाड़ियों को बेहतर रूप से  इस खेल में अपने आपको ढालना रहा है। आइए ऐसे ही खिलाड़यों पर नजर डालते हैं।

1. महेंद्र सिंह धोनी- चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल से सबसे सफल कप्तानों में से एक माने  जाते हैं। धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को दो बार आईपीएल का खिताब जितवा चुके हैं। धोनी जिस प्रकार से खिलाड़ियों  की क्षमता को पहचानते हुए उन्हें एक ईकाई के रूप में खड़ा करते हैं वह एक शातिर कप्तान ही कर सकता है।

धोनी आईपीएल में बल्ले से भी खूब सफल रहे हैं। धोनी ने अब तक आईपीएल में 120 मैच खेले हैं और 140 के  ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ 1988 रन बना चुके हैं। धोनी आईपीएल में अब तक 54 कैच व 21 स्टंपिंग के साथ  75 शिकार कर चुके हैं।

2.सुरेश रैना- सुरेश रैना को आईपीएल का सचिन तेंदुलकर बोला जाता है। आईपीएल में जिस तेजी से रैना के बल्ले से  रन निकलते हैं वो शायद ही किसी बल्लेबाज के बल्ले से निकलते होंगे। आईपीएल में रैना के नाम सबसे ज्यादा रन हैं।

रैना 2008 में आईपीएल की चेन्नई टीम के साथ जुड़े थे और अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण आज भी चेन्नई टीम से  जुड़े हुए हैं। आईपीएल में रैना ने अब तक 123 मैच खेले हैं और 123 मैचों में 3506 रन बनाए हैं। रैना के नाम  आईपीएल में 1 शतक व 24 अर्धशतक हैं। रैना पार्टाइम गेंदबाजी भी करते हैं और अब तक 22 विकेट ले चुके हैं।  

3. आर. अश्विन- अश्विन अपनी कैरम बॉल के लिए जाने जाते हैं, उनकी कैरम बॉल बल्लेबाजों को भौचक्का कर  देती है। दरअसल, अश्विन की असल पहचान आईपीएल में आने के बाद ही बनीं।

आईपीएल के दूसरे सीजन में चेन्नई टीम में शामिल हुए अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेकने  पर मजबूर कर दिया और कुछ ही दिनों में वे चेन्नई टीम की स्पिन गेंदबाजी के अगुआ बन गए।

अश्विन ने आईपीएल में  अब तक कुल 90 मैच खेले हैं और वे अब तक 6.53 के एक उच्च इकॉनमी औसत के साथ 86 विकेट लेने में  कामयाब हुए हैं। अश्विन 2009 से अब तक चेन्नई टीम का ही हिस्सा हैं।

4.लसिथ मलिंगा- लसिथ मलिंगा आईपीएल के घातक गेंदबाजों में से एक हैं। मलिंगा आईपीएल में 2009 में  शामिल किए गए। मलिंगा 2009 से ही मुंबई इंडियंस में खेल रहे हैं। मलिंगा ने पहले सीजन में ही 13 मैचों में 18  विकेट लेते हुए सनसनी मचा दी थी।

मलिंगा के लिए आईपीएल 2011 का सीजन सबसे बढ़िया रहा और उन्होंने 16 मैचों में 28 विकेट झटके थे, उस  साल मुंबई इंडियंस आईपीएल चैंपियन बनी और मलिंगा जीत के हीरो, मलिंगा को टूर्नामेंट में 28 विकेट के लिए पर्पल  कैप से नवाजा गया। मलिंगा आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मलिंगा अब तक 91 मैचों में 130  विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी 6.67 रहा है।

5.हरभजन सिंह- हरभजन सिंह ने वैसे तो 2008 में मुंबई टीम की ओर से खेलना शुरु किया, लेकिन श्रीसंत के  साथ थप्पड़ विवाद के कारण वे पूरा सीजन नहीं खत्म कर सके और मात्र 3 ही मैच खेल सके।

हालांकि बाद के सीजनों में हरभजन सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हरभजन सिंह ने गेंद के साथ बल्ले से भी आईपीएल  में बढ़िया प्रदर्शन किया है। हरभजन ने अब तक 103 मैच आईपीएल में खेले हैं और वे अब तक कुल 100 विकेट ले  चुके हैं। हरभजन सिंह ने 149 से ऊपर स्टाइक रेट से आईपीएल में 671 रन भी बनाए हैं।                                             
6. किरोन पोलार्ड- त्रिनिदाद और टोबेको की ओर से किरोन पोलार्ड ने चैंपियन लीग में कई धमाकेदार पारियां खेलीं  जिसकी वजह मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 2010 के सीजन में पोलार्ड को महंगे खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम में  शामिल किया।


पोलार्ड तब से मुंबई टीम का ही अंग हैं। पोलार्ड ने अब तक आईपीएल में 85 मैच खेले हैं और वे 147 के ऊपर के  स्ट्राइक रेट से 1558 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। आईपीएल में पोलार्ड अब तक आठ अर्धशतक लगाने में कामयाब  हुए हैं। इसके अलावा पोलार्ड ने 54 विकेट भी लिए हैं।

7. शेन वॉटसन- शेन वॉटसन आईपीएल में शुरू से ही राजस्थान टीम के सदस्य रहे हैं। वे आईपीएल आठ में  राजस्थान टीम का हिस्सा रहे थे और वार्न की कप्तानी में राजस्थान टीम ने पहला आईपीएल खिताब अपने नाम किया  था।

शेन वॉटसन ने अब तक आईपीएल में 73 मैचों में 140 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 2197 रन बनाए हैं। शेन  वॉटसन आईपीएल में एक शतक भी लगा चुके हैं और उनके नाम 14 अर्धशतक भी हैं। आईपीएल में शेन वॉटसन ने  बढ़िया गेंदबाजी भी की है और 56 विकेट ले चुके हैं।

8. विराट कोहली- विराट कोहली पहले आईपीएल से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेल रहे हैं। दरअसल  आईपीएल के पहले दो सीजन कोहली के लिए खास नहीं रहे थे बावजूद इसके उनके फ्रेंचाईजी ने उनपर भरोसा जताया  और उन्हें अपनी टीम में ही रखा।

कोहली के लिए आईपीएल का सीजन 2011 सबसे सफल रहा और कोहली ने 16 मैचों में 460 रन ठोंक दिए थे।  कोहली अब तक कुल 114 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और वे 2853 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। उनके नाम  आईपीएल में 18 अर्धशतक भी हैं। कोहली गेंदबाजी में हालांकि इतने कामयाब नहीं रहे हैं और मात्र 4 विकेट ही ले  पाए हैं।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

301 रनों की विशाल बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई पकड़

भारत से कहीं बेहतर बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर बनाए 198 रन

भारत ने किया न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन, बरबरी पर रोका मैच

पहले खोखो विश्व कप में भाग लेंगे इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, ब्राजील

भारतीय फुटबॉल टीम एक पायदान के फायदे से फीफा रैंकिंग में 125वें स्थान पर