आईपीएल में इन बल्लेबाजों पर होगी नजर

Webdunia
शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015 (19:00 IST)
आईपीएल के सीजन-आठ का आगाज आठ अप्रैल को होने जा रहा है। इस आईपीएल में बल्लेबाजों से फिर आतिशी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। हाल ही में संपन्न हुए विश्व कप में जमकर रनों की बारिश देखने को मिली,इस लिहाज से देखा जाए तो आईपीएल की हर टीम में ऐसे बल्लेबाज हैं जो तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं। तो आइए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर।
 
ग्लेन मैक्सवेलः ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में संपन्न हुए विश्व कप में आतिशी बल्लेबाजी की। ग्लेन मैक्सवेल ने आतिशी 51 गेंदों में शतक लगाकर अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी का सुबूत भी दिया। ऐसे में  पंजाब टीम को मैक्सवेल से फिर से आतिशी पारी की उम्मीद होगी। 
2014 का आईपीएल का सातवां संस्करण भी मैक्सवेल के लिए बढ़िया रहा था और उन्होंने 16 मैचों में 187 के ऊपर के तेजतर्रार स्ट्राइक रेट से शानदार 552 रन बनाए थे। लेकिन वे अभी तक के टूर्नामेंट में शतक लगाने में सफल नहीं हो सके हैं। ऐसे में मैक्सवेल शतक लगाने की जुगत में होंगे। 
 
ब्रेंडन मैक्कुलमः विश्व कप में न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने बेहद तेज बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को विश्व कप के फाइनल में पहली बार पहुंचाया था। इस दौरान उन्होंने विश्व कप के दो आतिशी अर्धशतक (18 गेंद व 21 गेंद)लगाए।

आईपीएल में ब्रेंडन मैक्कुलम चैन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल रहे हैं। मैक्कुलम अब तक आईपीएल में कुल 62 मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 122 के स्ट्राइक के रेट से 1644 रन बनाए हैं। लेकिन, जिस तरह की फॉर्म में वे चल रहे हैं उस हिसाब से वे ज्यादा खतरनाक व तेज बल्लेबाजी करने के आतुर नजर आते हैं। 
 
एबी डिविलियर्सः इस आईपीएल में अगर किसी की नजर है तो इस खिलाड़ी पर। जिस तरह से इस खिलाड़ी ने घूम-घूम कर बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाजी करने की परिभाषा को बदला है। उसका हाल में संपन्न हुआ विश्व कप टूर्नामेंट गवाह है। डीविलियर्स ने विश्व कप में 66 गेंदों में 162 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।

पिछले आईपीएल में भी डीविलियर्स खासे सफल रहे थे और उन्होंने 14 मैचों में 150 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे। विश्व कप में डीविलियर्स की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी। ऐसे में डीविलियर्स आईपीएल में अपनी टीम को जीत दिलाकर अपने हार के गम को भुलाना चाहेंगे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज