केकेआर और राजस्थान रॉयल्स में 'करो या मरो' का मुकाबला

Webdunia
शुक्रवार, 15 मई 2015 (15:20 IST)
मुंबई। आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स शनिवार को 'करो या मरो' के मुकाबले में पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स से खेलेगा। मुंबई इंडियंस के हाथों गुरुवार रात अहम मुकाबला गंवाने वाले नाइटराइडर्स को अंतिम 4 में जगह बनाने के लिए शनिवार को हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी।
गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम गुरुवार को आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बना सकी अन्यथा प्लेऑफ में उसका प्रवेश पक्का हो जाता। अब उसे रॉयल्स को हर हालत में हराना होगा, वहीं रॉयल्स को भी शीर्ष 4 में प्रवेश के लिए यह मैच हर हालत में जीतना है।
 
केकेआर के 13 मैचों में 15 अंक हैं जबकि रॉयल्स उससे 1 अंक पीछे है। मुंबई की पारी के आखिरी 5 ओवर तक केकेआर ने अच्छा प्रदर्शन किया था और मेजबान के 4 विकेट 79 रन पर उखाड़ दिए थे। आखिरी 5 ओवरों में हालांकि मुंबई ने 72 रन बना डाले। केकेआर को डैथ ओवरों में गेंदबाजी बेहतर करनी होगी।
 
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने गुरुवार की हार के बाद कहा कि हमने शुरुआत अच्छी की थी। आखिरी 5 ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और हमें इसमें सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाज भी फिनिशिंग नहीं कर सके। कुछ बल्लेबाज क्रीज पर जमने के बाद मैच नहीं जीता पाए। हमें इस पर मेहनत करनी होगी। केकेआर के लिए गुरुवार को युसूफ पठान ने 31 गेंदों में 52 रन बनाए।
 
केकेआर का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है जिसके पास उमेश यादव और मोर्नी मोर्कल जैसे गेंदबाज हैं। इसके अलावा स्पिनर शाकिब और सुनील नारायण ने मुंबई के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की थी। अंकतालिका में 5वें स्थान पर काबिज रॉयल्स ने पिछला मैच 10 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स से खेला था जिसमें उसे पराजय झेलनी पड़ी।
 
शुरुआती 5 मैच लगातार जीतने के बाद रॉयल्स को किंग्स इलेवन पंजाब ने सुपर ओवर में हराया जबकि उसके 2 मैच बारिश में धुल गए। सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई से लगातार 2 हार के बाद अब शेन वॉटसन की टीम को पूरा फोकस बरकरार रखते हुए शनिवार को हर हालत में जीतना होगा। टीम मेंटर राहुल द्रविड़ के मुताबिक उनके गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
 
द्रविड़ ने कहा कि आखिरी ओवरों में हमारे गेंदबाज आशातीत प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हमें इस पर मेहनत करनी होगी।
 
टीमें-
 
कोलकाता नाइटराइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, रियान टेन डोइशे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, मोर्नी मोर्कल, पैट्रिक कमिंस, पीयूष चावला, सुनील नारायण, योहान बोथा, अजहर महमूद, उमेश यादव, वीरप्रताप सिंह, जेम्स नीशाम, ब्राड हाग, आदित्य गढवाल, सुमीत नरवाल, केसी करियप्पा, वैभव रावल और शेल्डन जैकसन।
 
राजस्थान रॉयल्स : शेन वॉटसन (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, जेम्स फाकनेर, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, करुण नायर, धवल कुलकर्णी, टिम साउदी, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मौरिस, प्रवीण ताम्बे, अभिषेक नायर, प्रदीप साहू, रस्टी थेरोन, दिनेश सांलुके, विक्रमजीत मलिक, राहुल तेवातिया, रजत भाटिया, सागर त्रिवेदी, दिशांत याग्निक और अंकित शर्मा। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

301 रनों की विशाल बढ़त के साथ न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट में बनाई पकड़

भारत से कहीं बेहतर बल्लेबाजी कर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर बनाए 198 रन

भारत ने किया न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन, बरबरी पर रोका मैच

पहले खोखो विश्व कप में भाग लेंगे इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, ब्राजील

भारतीय फुटबॉल टीम एक पायदान के फायदे से फीफा रैंकिंग में 125वें स्थान पर