स्टीवन स्मिथ ने राजस्थान को दिलाई 'रॉयल' जीत

Webdunia
मंगलवार, 14 अप्रैल 2015 (20:00 IST)
अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग में आज  राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान स्टीवन सिमथ के नाबाद 79 रनों के बूते मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर 'रॉयल जीत' दर्ज की। इस जीत के साथ ही राजस्थान तीन मैचों में तीन जीत के साथ अंक तालिका में  6 अंकों के साथ  शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। चेन्नई के 2 मैचों में 4 अंक, कोलकाता और पंजाब के 2-2 मैचों में 2-2 अंक हैं। 

मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। कीरोन पोलार्ड ने विस्फोटक पारी खेलकर 70 तथा कोरी एंडरसन ने 50 रनों का योगदान दिया। जवाब में राजस्थान ने 19.1 ओवर में जीत के लिए आवश्यक 165 रन तीन विकेट खोकर बना लिए। 

राजस्थान ने स्टीवन स्मिथ के बलबूते शानदार जीत हासिल की। हालांकि अंतिम क्षणों में राजस्थान को 12 गेंदों पर 12 और 6 गेंदों पर जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी। स्मिथ ने केवल 53 गेंदों का सामना किया और 79 रनों की नाबाद पारी में 8 चौके व 1 छक्का लगाया। दूसरे छोर पर फॉल्कनर 6 रन पर नाबाद रहे।
 
स्टीवन स्मिथ का कमाल का प्रदर्शन : राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और टीम को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया। स्मिथ 60 रन पर नाबाद हैं। राजस्थान ने 17 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए। अब उसे जीत के लिए 18 गेंदों में 24 रनों की जरूरत है। राजस्थान ने तीसरा विकेट दीपक हुड्‍डा (13) का खोया था। 

14 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और राजस्थान ने दो विकेट खोकर 107 रन बनाए हैं। स्टीवन स्मिथ 30 और दीपक हुड्‍डा 13 रन पर नाबाद हैं। राजस्थान को जीत के लिए शेष 36 गेंदों में 58 रनों की जरूरत है जबकि 8 खिलाड़ी आउट होने शेष हैं। इससे पूर्व दूसरे विकेट के रूप में अजिंक्य रहाणे (46) आउट हुए। 
 
संजू सैमसन पहुंचे पैवेलियन : राजस्‍थान ने अपना पहला विकेट संजू सैमसन (17) का खोया, जो कि विनय कुमार की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों लपके गए। रहाणे 14 रन पर नाबाद हैं। नए बल्‍लेबाज स्मिथ 1 रन बनाकर क्रिज में मौजूद। 5 ओवर की समाप्ति पर राजस्‍थान का स्‍कोर 35 रन।

राजस्‍थान की ओर से ओपनर बल्‍लेबाज के रूप में अजिंक्‍य रहाणे और संजू सैमसन मैदान में पहुंचे। 

मुंबई इंडियंस ने टॉस हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए और इस तरह राजस्‍थान रॉयल को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्‍य मिला।

कीरोन पोलार्ड की धमक : मुंबई इंडियंस के धुआंधार बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड और एंडरसन ने मिलकर टीम का स्कोर 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 164 रन पर पहुंचा दिया। पोलार्ड ने 34 गेंदों का सामना करके 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए जबकि एंडरसन ने 38 गेंदों पर 50 रन ठोंके, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। 

एंडरसन और पोलार्ड ने खोला बल्ले का मुंह : बढ़ते दबाव के बीच मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कोरी एंडरसन और कीरोन पोलार्ड ने अपने बल्ले का मुंह खोला। पोलार्ड 25 गेंदों पर 5 चौकों व 2 छक्कों की  मदद से 46 तथा एंडरसन 33 गेंदों पर 4 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 37 रन पर नाबाद हैं। मुंबई ने 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 124 रन बनाए हैं। 

मुंबई मुश्किल में, 12 ओवर में बने केवल 52 रन : राजस्थान की शानदार गेंदबाजी के आगे आज मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज काफी बेबस नजर आ रहे हैं। 12 ओवर के खत्म होने पर मुंबई के स्कोर कार्ड पर सिर्फ 52 रन ही टंगे हैं और तीन बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके हैं। उन्मुक्त चंद को 10वें ओवर में तांबे ने 12 रन पर बोल्ड कर दिया। कीरोन पोलार्ड 1 और एंडरसन 12 रन के निजी स्कोर पर क्रीज में मौजूद हैं। 

रोहित शर्मा भी सस्ते में चलते बने : रोहित शर्मा को राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और पहली स्लिप में खड़े कप्तान स्टीवन स्मिथ ने उनका आसान कैच लपक लिया। इससे पहले 2 मैचों में 98 रन बनाने वाले रोहित खुद इस खराब प्रदर्शन से खासे निराश दिखाई दिए। मुंबई 2 विकेट खोकर 35 रन ही बना पाया है। उन्मुक्त चंद 5 और एंडरसन 4 रन पर नाबाद हैं। 
 

फिंच घायल, पार्थिव पटेल आउट : पार्थिव पटेल और आरोन फिंच ने मुंबई की तेज शुरुआत की। दोनों ने मिलकर स्र्कोर को 3 ओवर में 22 रन पर पहुंचा दिया था। इसके बाद फिंच 10 रन पर एक थ्रो पर घायल हो गए। फिंच की जगह उन्मुक्त चंद मैदान पर आए। 5वें ओवर में पार्थिव पटेल 11 गेंदों में 16 रन पर आउट हो गए। पार्थिव को धवल कुलकर्णी की गेंद पर क्रिस मॉरिस ने लपका। 5 ओवरों के बाद मुंबई का स्कोर एक विकेट खोकर 27 रन। उन्मुक्त चंद 1 और रोहित शर्मा 0 पर क्रीज में हैं। 

मुंबई ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए : राजस्थान का होम ग्राउंड अहमदाबाद है। इस टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने की गरज से मुंबई ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। हरभजन सिंह, अंबाती रायडू और आदित्य तारे के स्थान पर उन्मुक्त चंद, पार्थिव पटेल और श्रेयस गोपाल को अंतिम एकादश में जगह मिली है। 
 
पार्थिव पटेल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड : मुंबई इंडियंस के लिए इस आईपीएल में पहला मैच खेल रहे पार्थिव पटेल ने नया रिकॉर्ड बना डाला है। वे इस बार छठी फ्रेंचाइजी टीम मुंबई के लिए खेल रहे हैं। इससे पूर्व वे पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल के मुकाबलों में हिस्सा ले चुके हैं। (वेबदुनिया न्यूज)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज