सनराइजर्स पर आसान जीत से मुंबई 'प्लेऑफ' में

Webdunia
रविवार, 17 मई 2015 (23:27 IST)
हैदराबाद। मिशेल मैकलेनगन और लसिथ मलिंगा की अगुवाई में गेंदबाजों के बेजोड़ प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद को सस्ते में ढेर करने वाले मुंबई इंडियंस ने आज यहां आईपीएल आठ के ‘क्वार्टर फाइनल सरीखे’ आखिरी लीग मैच में 37 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट की एकतरफा जीत दर्ज करके शान से प्लेऑफ में कदम रखा, जहां दूसरे स्थान पर रहने के कारण उसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स का मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद यह तय हो गया कि इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह दूसरे स्थान पर रहेगी लेकिन सनराइजर्स ने आसानी से घुटने टेक दिए। उसकी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। 
 
मुंबई ने केवल 13.5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। पार्थिव पटेल (37 गेंद पर नाबाद 51) और लेंडल सिमंस (48) ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़कर मैच को एकतरफा बनाया। 
 
मुंबई की यह आठवीं जीत है जिससे उसने अपने लीग चरण का अभियान 16 अंक के साथ समाप्त किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के भी उसके समान 16 अंक हैं लेकिन इन दोनों टीमों से अधिक जीत दर्ज करने के कारण मुंबई की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (18 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर रही। 
 
इस मैच का परिणाम निकलने से मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (15 अंक) की प्लेऑफ में पहुंचने की धुंधली उम्मीद भी समाप्त हो गई। मुंबई अब 19 मई को पहले क्वालीफायर्स में अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई से भिड़ेगा जबकि राजस्थान और आरसीबी की टीम इसके एक दिन बाद पुणे में एलिमिनेटर में खेलेंगे। 
 
सनराइजर्स के पांच बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिनमें से केएल राहुल ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। डेल स्टेन ने आखिरी क्षणों में 19 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे टीम 100 रन के पार पहुंच पाई। मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी ने सनराइजर्स के गेंदबाजों को किसी तरह का चमत्कार करने का मौका नहीं दिया। 
 
असल में सिमंस और पार्थिव ने दिखाया की उप्पल स्टेडियम की पिच में किसी तरह की खराबी नहीं थी और इस पर आसानी से रन बटोरे जा सकते थे। इन दोनों ने कम लक्ष्य के सामने उन्होंने बेफिक्र अंदाज में बल्लेबाजी की। सनराइजर्स को स्टेन पर भरोसा था लेकिन वह अपने दो ओवर के पहले स्पैल में 18 रन दे गए। इनमें सिमंस के कवर और फाइन लेग पर लगाए गए दो खूबसूरत चौके भी शामिल हैं। 
 
भुवनेश्वर कुमार का पहला ओवर किफायती था लेकिन पार्थिव ने उनके दूसरे ओवर में दो चौके लगाकर हिसाब बराबर कर दिया। पार्थिव इसके बाद अधिक हावी होकर खेले और जल्द ही सिमंस से आगे निकल गए। उन्होंने कर्ण शर्मा पर लगातार दो चौके लगाए जबकि सिमंस ने पारी के इस 12वें ओवर में लगातार गेदों पर छक्के जड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
 
पार्थिव अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे लेकिन सिमंस ने कर्ण की गेंद पर कट करने के प्रयास में प्वाइंट पर कैच थमा दिया। कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 7) ने आते ही छक्का जड़ा जबकि पार्थिव ने विजयी रन बनाया। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में नौ चौके लगाए।
 
इयोन मोर्गन (9) भी दबाव में नहीं चल पाए। उन्होंने मैकलेनगन की शॉर्ट पिच गेंद को स्लैश करके डीप स्क्वेयर लेग पर खड़े लेंडल सिमंस को कैच का अभ्‍यास कराया। सनराइजर्स ने पावरप्ले में केवल 29 रन बनाए और इस बीच तीन विकेट गंवाए। 
 
सनराइजर्स के बल्लेबाज काफी दबाव में थे और उनके लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में सुचित ने पारी के दसवें ओवर में मोएजेस हेनरिक्स (19 गेंद पर 11 रन) और उनका स्थान लेने के लिए क्रीज पर उतरे नमन ओझा (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट करके सनराइजर्स की परेशानियां बढ़ा दीं। 
 
राहुल ने अब तक एक छोर संभाल रखा था लेकिन हरभजन सिंह की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद को वे अपने विकेटों पर खेल गए। सनराइजर्स की पारी का एकमात्र छक्का जड़ने वाले आशीष रेड्डी (17) ने हरभजन के बाद कीरोन पोलार्ड की गेंद पर भी लंबा शॉट जमाने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया। एक समय लग रहा था कि सनराइजर्स की टीम 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी लेकिन स्टेन ने विनयकुमार पर लगातार दो चौके लगाकर टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया