पंजाब-हैदराबाद में बराबरी का मुकाबला

Webdunia
रविवार, 26 अप्रैल 2015 (15:14 IST)
मोहाली। आईपीएल के मौजूदा सत्र में खराब फॉर्म से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद सोमवार को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी तो उनका इरादा जीत की लय हासिल करने का होगा।
 
पिछली उपविजेता पंजाब 6 में से 4 मैच हारकर सबसे नीचे है जबकि हैदराबाद ने भी इतने ही मैच गंवाए हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर पंजाब से ऊपर है। दोनों को पिछले मैच में पराजय झेलनी पड़ी है।
 
पंजाब के लिए चेन्नई के खिलाफ हार मनोबल तोड़ने वाली रही, क्योंकि जीत के लिए 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह 9 विकेट पर 95 रन ही बना सकी। यह आईपीएल के 8 सत्रों में दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है।
 
कागजों पर मजबूत मानी जा रही पंजाब की बल्लेबाजी बुरी तरह नाकाम रही है। रविवार रात उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाज सिर्फ 49 रन बना सके। वीरेंद्र सहवाग, डेविड मिलर, शान मार्श और ग्लेन मैक्सवेल वह प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी।
 
कागजों पर मजबूत मानी जा रही पंजाब की बल्लेबाजी बुरी तरह नाकाम रही है। रविवार रात उसके शीर्षक्रम के बल्लेबाज सिर्फ 49 रन बना सके। वीरेंद्र सहवाग, डेविड मिलर, शान मार्श और ग्लेन मैक्सवेल वह प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी।
 
कप्तान जॉर्ज बेली के टीम में लौटने के कारण रविवार को मैक्सवेल को बाहर रखा गया। बेली भी कोई कमाल नहीं कर सके और चेन्नई के गेंदबाजों ने पंजाब के सभी बल्लेबाजों को दबाव में रखा। पंजाब के गेंदबाजों ने भी निराश किया है। तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने रविवार को 4 ओवर में 40 रन दे डाले और 1 भी विकेट नहीं मिली।
 
दूसरी ओर हैदराबाद की भी ऐसी ही परेशानियां हैं। बल्लेबाजी कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर निर्भर करती है। दोनों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मध्यक्रम की नाकामी ने हैदराबाद खेमे का सिरदर्द बढ़ा दिया है। गेंदबाजों ने पिछले मैच की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। डेल स्टेन और ट्रेंट बोल्ट दोनों ने अच्छे स्पैल फेंके।
 
टीमें : सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, नमन ओझा, केन विलियम्सन, डेल स्टेन, मोइजेस हेनरिक्स, ईयोन मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बोल्ट, परवेज रसूल, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, चामा मिलिंद, लक्ष्मीरतन शुक्ला, प्रवीण कुमार, हनुमा विहारी, प्रशांत पद्मनाभन, सिद्धार्थ कौल।
 
किंग्स इलेवन पंजाब : अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, बूरान हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मनन वोरा, मिशेल जॉनसन, परविंदर अवाना, ऋषि धवन, संदीप शर्मा, शरदुल ठाकुर, शान मार्श, शिवम शर्मा, तिसारा परेरा, वीरेंद्र सहवाग, रिद्धिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नाईक, योगेश गोलवलकर। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

रोहित शर्मा ने 12 साल के बाद घरेलू सीरीज हार पर दिया बड़ा बयान

13 विकेट 33 रन मिचेल सैंटनर के ऑलराउंड प्रदर्शन से पस्त भारत, इतिहास में नाम दर्ज

अपनी पहली टेस्ट सीरीज हारते ही रोहित शर्मा बने 21वीं सदी के सबसे खराब भारतीय कप्तान

पुणे टेस्ट में 113 रनों की जीत से न्यूजीलैंड ने रोका 18 सीरीज से चला आ रहा भारतीय जमीन पर टीम इंडिया का विजय रथ

12 साल बाद टूटा है घर का घमंड, न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में जीती सीरीज