फिर बारिश में धुला राजस्थान रॉयल्स का मैच

Webdunia
गुरुवार, 30 अप्रैल 2015 (00:41 IST)
बेंगलुरु। एबी डिविलियर्स और सरफराज खान की उम्दा पारियों की मदद से 200 रन का स्कोर खड़ा करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इंडियन प्रीमियर लीग में जीत की हैट्रिक पूरा करने का सपना उस समय टूट गया, जब बारिश के कारण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसका मैच रद्द करना पड़ा जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। 
आरसीबी ने डिविलियर्स (45 गेंद में 57 रन) के जुझारू अर्धशतक और सरफराज (21 गेंद में नाबाद 45) की तेजतर्रार पारी की मदद से खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 200 रन बनाए थे।
 
डिविलियर्स ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा जबकि आईपीएल में पदार्पण करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी सरफराज ने छह चौके और एक छक्का मारा। सरफराज की तूफानी बल्लेबाजी से टीम अंतिम पांच ओवर में 70 रन जुटाने में सफल रही।
 
पारी के ब्रेक के दौरान हालांकि अचानक तेज बारिश होने लगी, जिसके कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। रॉयल्स का लगातार दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ा है। इससे पहले रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी टीम का मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था।
 
रॉयल्स और आरसीबी दोनों टीमों को इस मैच से एक-एक अंक मिला। रॉयल्स के अब नौ मैचों में पांच जीत से 12 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर चल रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स के भी 12 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण टीम शीर्ष पर है। सुपरकिंग्स ने हालांकि अभी सिर्फ सात मैच खेले हैं। आरसीबी के सात मैचों में सात अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
 
आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। क्रिस गेल (10) ने टिम साउदी की मैच की दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका और छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर मिडविकेट पर दीपक हुड्डा को कैच दे बैठे।
 
साउदी ने अगले ओवर में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (1) को आउटस्विंगर पर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराके मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया।
 
डिविलियर्स और मनदीप ने इसके बाद 74 रन जोड़कर पारी को संभाला। डिविलियर्स ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने धवल कुलकर्णी के पहले दो ओवर में तीन चौके मारे जबकि जेम्स फाकनर का स्वागत लगातार तीन चौकों के साथ किया। 
 
मनदीप हालांकि बिन्नी की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा आउट हुए। उन्होंने 20 गेंद में चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए। डिविलियर्स ने 12वें ओवर में बिन्नी पर छक्के के साथ 41 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। 
 
दिनेश कार्तिक (27) ने बिन्नी को निशाना बनाते हुए उन पर छक्का और फिर लगातार दो चौके मारे लेकिन अगली गेंद पर डिविलियर्स गैरजरूरी रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। 
 
सरफराज ने 18वें ओवर में तांबे पर दो चौके और एक छक्का मारा। डेविड वाइसी (11) ने भी अगले ओवर में कुलकर्णी पर दो चौके मारे लेकिन इसके बाद डीप मिडविकेट पर साउदी को आसान कैच दे बैठे। अंतिम ओवर में हर्षल पटेल (6) ने साउदी पर छक्का जड़ा जबकि सरफराज ने अंतिम गेंद पर एक रन के साथ टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया।
 
रॉयल्स की ओर से साउदी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए। कुलकर्णी और बिन्नी को एक-एक विकेट मिला। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

यशस्वी जयसवाल 1000 रन के विशिष्ट क्लब में शामिल

जेमिमा के पिता ने ‘धर्मांतरण सभाओं’ के लिए खार जिमखाना का इस्तेमाल करने से इनकार किया

विराट कोहली को जिसने भेजा पवेलियन वो खुद आउट होने के तरीके से था हैरान

IPL सितारे हुए अफगानिस्तान के सामने फेल, नहीं पहुंच पाए Emerging Asia Cup final में

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, शमी को नहीं मिली जगह