गेल और विराट के प्रहारों से बेंगलुरु जीता

Webdunia
शनिवार, 16 मई 2015 (01:58 IST)
हैदराबाद। विराट कोहली की कप्तानी पारी और क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बारिश से प्रभावित आईपीएल-8 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
    
छह ओवर में बेंगलुरु को 81 रन बनाने का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने एक गेंद शेष रहते जीत लिया।  गेल की नौ गेंदों में तीन छक्के और चार चौकों के साथ 35 रनों की तूफानी पारी की मदद से पावरप्ले के पहले दो ओवर में ही बेंगलुरु ने 41 रन बना लिए लेकिन पारी के तीसरे ओवर में हेनरिक्‍स ने लगातार दो गेंदों पर गेल और एबी डीविलियर्स का विकेट लेकर मैच में हैदराबाद की वापसी करा दी।
 
कप्तान विराट कोहली को 11 रनों के स्कोर पर जीवनदान मिला, जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 19 गेंद में नाबाद रहते हुए 44 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।   
   
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शुक्रवार को बारिश से प्रभावित हुए आईपीएल-8 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया था लेेकिन हैदराबाद की परी के बाद एक बार फिर बारिश ने मैच खलल डाला और बेंगलुरु को छह अोवर में जीत के लिए 81 रनों का लक्ष्य मिला। 
     
तेज बारिश ने प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहीं दोनों टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी और दो घंटे 40 मिनट की देरी से शुरू हुए मुकाबले में खेल को प्रत्येक टीम के लिए घटाकर 11-11 ओवरों का कर दिया गया।
 
इसके बाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी हैदराबाद ने मोएसिस हेनरिक्स (57) और कप्तान डेविड वॉर्नर (नाबाद 52) की जबर्दस्त तूफानी पारियों की बदौलत 11 ओवरों में तीन विकेट खोेकर 135 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया।
 
डेविड वाइज ने पारी के तीसरे ओवर में ओपनर शिखर धवन (08) को अशोक डिंडा के हाथों कैच आऊट करा दिया। इसके बाद हेनरिक्स और वार्नर ने दूसरे विकेट के लिए तेजतर्रार रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। 
 
दोनों ने बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए। इस साझेदारी का अंत भी वाइज ने हेनरिक्स को कार्तिक के हाथों कैच कराकर किया। उन्होंने पवेलियन लौटने से पहले 22 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की बदौलत 57 रन ठोक दिए। पारी की अंतिम गेंद पर इयॉन मोर्गन 11 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर मनदीप को कैच थमा बैठै। (वार्ता)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: मुंबई ऩे टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

जब छेत्री ने संन्यास के ऐलान से पहले दोस्त विराट कोहली को बताया

ICC T20I World Cup का लुत्फ ऊठा पाएंगे बधिर और दृष्टिबाधित भारतीय फैंस

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका