Dharma Sangrah

ग्रुप में टीम को टॉप बनाना चाहते हैं फ्लेमिंग

Webdunia
सोमवार, 11 मई 2015 (17:08 IST)
चेन्नई। राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि अब उनका लक्ष्य ग्रुप चरण में नंबर वन पर बने रहना है।
 
फ्लेमिंग ने रविवार को रॉयल्स पर 12 रन से जीत के बाद कहा कि पहले या दूसरे स्थान पर रहने का कोई खास फायदा नहीं होता। हमें कम से कम 1 मैच और जीतना होगा जिसके बाद हम नए खिलाड़ियों को उतार सकते हैं।
 
हमें कुछ खिलाड़ियों को खोना होगा, जैसे ब्रेंडन मैक्कुलम और हमें इसका इल्म है। हम नंबर वन रहकर क्वालीफाई करना चाहते हैं। रविवार की जीत के बारे में उन्होंने कहा कि यह बेदाग नहीं थी और उनकी टीम ने कुछ गलतियां कीं।
 
उन्होंने कहा कि हमने कुछ गलतियां कीं, लेकिन कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा रहा। हम थके हुए थे और बहुत अच्छे खिलाड़ियों ने भी गलतियां कीं। ये छोटी-मोटी चिंताएं हैं तथा विकेट आसान नहीं था, लेकिन हम हर हालत में बड़ी साझेदारियां करना चाहते थे। ब्रेंडन ने उपयोगी पारी खेली।
 
वहीं राजस्थान रॉयल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ ने कहा कि बल्लेबाजी के लिए यह कठिन विकेट था तथा काफी धीमा विकेट था और इस पर टर्न भी था। चेन्नई को टॉस जीतने का फायदा मिला। इस विकेट पर 160 रन का लक्ष्य कठिन था और उनके पास अच्छे गेंदबाज थे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले