सनराइजर्स की चेन्नई सुपरकिंग्स पर शानदार जीत

Webdunia
शनिवार, 2 मई 2015 (23:13 IST)
हैदराबाद। कप्तान डेविड वॉर्नर के आक्रामक अर्धशतक की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को आईपीएल के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 22 रन से हरा दिया जो शीर्ष पर काबिज चेन्नई की लगातार दूसरी हार है।
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई हैदराबाद के लिये वॉर्नर ने 28 गेंद में 61 रन बनाए जबकि शिखर धवन ने 37 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े जिसकी बदौलत मेजबान ने सात विकेट पर 192 रन बनाए।
 
जवाब में चेन्नई छह विकेट पर 170 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 32 रन देकर और मोइजेस हेनरिक्स ने 20 रन देकर दो-दो विकेट लिए। भुवनेश्वर ने खतरनाक ब्रेंडन मैकुलम (12) को सस्ते में आउट किया। वहीं हेनरिक्स ने ड्वेन स्मिथ (21) को पैवेलियन भेजा। अगले ओवर में उन्होंने सुरेश रैना (23) को आउट करके चेन्नई की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
 
फाफ डु प्लेसिस (33) और महेंद्र सिंह धोनी (20) ने चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़कर टीम को मैच में लौटाने की कोशिश की लेकिन फाफ रन आउट हो गए। वहीं धोनी को अगली गेंद पर आशीष रेड्डी ने आउट किया। इसके बाद चेन्नई की हार साफ नजर आने लगी थी।
 
इससे पहले अब तक आठ मैचों में 378 रन बना चुके वॉर्नर ने इस फार्म को बरकरार रखते हुए टूर्नामेंट में पांचवां अर्धशतक जमाया। अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और एक छक्का जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्य रहाणे (9 मैचों में 339 रन) से ऑरेंज कैप ले ली है।
 
ऑफ स्पिनर सुरेश रैना ने उन्हें डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर कैच आउट कराके पैवेलियन भेजा। नए बल्लेबाज मोइजेस हेनरिक्स ने नौ गेंद में 19 रन बनाए। उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी ने आउट किया। धवन ने ईयोग मोर्गन (नाबाद 32) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन उनके रन आउट होने से हैदराबाद बैकफुट पर आ गया।
 
बीच में फ्लडलाइट बंद होने के कारण 15वां ओवर देर से शुरू हुआ। इस दौरान खिलाड़ी अपने डगआउट में बैठे रहे। ब्रेक के बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने रनगति पर अंकुश लगाने की कोशिश की लेकिन मोर्गन ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की।
 
परपल कैपधारी आशीष नेहरा ने नमन ओझा को 17वें ओवर में 20 रन के निजी योग पर आउट किया। मोर्गन ने 27 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए।
 
चेन्नई के लिए नई गेंद संभालने वाले मोहित शर्मा महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 58 रन दे डाले। मोर्गन ने 19वें ओवर में 15 रन निकाले। ड्वेन ब्रावो को आखिरी ओवर में दो विकेट मिले लेकिन हैदराबाद ने अंतिम 30 गेंदों पर 49 रन बनाए। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया