rashifal-2026

वॉर्नर को ऑरेंज कैप, ब्रावो को मिली पर्पल कैप

Webdunia
सोमवार, 25 मई 2015 (01:00 IST)
कोलकाता। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भले ही प्ले-ऑफ में जगह बनाने में असफल रही हो लेकिन टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल आठ में सर्वाधिक रन बनाने के कारण ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सफल रहे।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खिताबी मुकाबले में भले ही मुंबई इंडियन्स से हार गई हो लेकिन आईपीएल आठ में सर्वाधिक विकेट चटकाने के लिए टीम के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पर्पल कैप मिली। वॉर्नर ने 14 मैचों में सात अर्धशतक की मदद से 43.23 की औसत से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 562 रन बनाए।
 
वॉर्नर के अलावा राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्य रहाणे (540), आईपीएल 2015 चैम्पियन मुंबई इंडियन्स के लेंडल सिमंस (540), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एबी डिविलियर्स (513) और उनके कप्तान विराट कोहली (505) भी 500 से अधिक रन बनाने में सफल रहे।
 
सुपरकिंग्स के ब्रावो को 17 मेचों में 16.38 की औसत से सर्वाधिक 26 विकेट चटकाने के लिए पर्पल कैप मिली।
 
मुंबई इंडियन्स के लसिथ मलिंगा (24), आरसीबी के युजवेंद्र चाहल (23) सुपरकिंग्स के आशीष नेहरा (22) और आरसीबी के मिशेल स्टार्क (20) ने भी 20 या इससे अधिक विकेट चटकाए। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले