Hanuman Chalisa

टीम मैन की भूमिका से खुश पठान

Webdunia
सोमवार, 11 मई 2015 (17:14 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल में इस बार केकेआर के लिए पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा रहे हरफनमौला यूसुफ पठान ने कहा है कि वे आक्रामक बल्लेबाजी में सक्षम हैं, लेकिन टीम हित में उन्होंने अपनी शैली बदली है।
 
अब तक 11 मैचों में 216 रन बना चुके यूसुफ ने इस सत्र में कई मौकों पर केकेआर के लिए सहयोगी भूमिका निभा चुके हैं। पिछले साल टीम की खिताबी जीत में वे मुख्य बल्लेबाज की भूमिका में थे लेकिन यूसुफ ‘टीम मैन’ की भूमिका में खुश हैं।
 
यूसुफ ने कहा कि मैं जान-बूझकर क्रीज पर टिककर खेल रहा हूं। मैं अभी भी गेंद को पीट सकता हूं, लेकिन अब मैं समझदारी से खेलने की कोशिश कर रहा हूं। मैं 1-2 रन लेकर पारी को आगे बढ़ा रहा हूं ताकि टीम की जीत में योगदान दे सकूं।
 
उन्होंने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता हूं कि जीत में राह में ज्यादा बाधाएं न आएं। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जिस तरीके से मैं आउट हुआ, उससे दुखी था। यदि मैं टिका रहता तो हम और अच्छी तरह से जीतते। मैं जरूरत पड़ने पर आक्रामक खेलूंगा लेकिन हालात के मुताबिक अपनी शैली में बदलाव भी करूंगा।
 
उन्होंने कहा कि इस बदले हुए अवतार में आने का फैसला उनका अपना था तथा शैली बदलने का फैसला मेरा अपना था। टीम को भी लगा कि मुझे अपने स्वाभाविक खेल को बदले बिना नई शैली अपनानी चाहिए। मुझे लगा कि आक्रामक खेलकर आउट होने की बजाय अच्छी बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी के सहायक की भूमिका निभानी चाहिए।
 
यूसुफ ने कहा कि मेरी इस रणनीति का फायदा मिल रहा है। टी-20 क्रिकेट में हर रन, हर गेंद मायने रखती है। टीम को मैच में लौटाने के लिए साझेदारियां महत्वपूर्ण हैं। इस सत्र में आंद्रे रसेल 197.93 की औसत से 3 अर्द्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं।
 
यूसुफ ने कहा कि मुझे खुशी है कि आंद्रे वह भूमिका निभा रहे हैं, जो कभी मैं निभाता था। इस बार मुझ पर कम दबाव है। यह अच्छी बात है कि ऐसी खिलाड़ी है जिस पर संकट के समय टीम और मैं निर्भर कर सकते हैं।
 
खराब फॉर्म के बावजूद केकेआर टीम प्रबंधन ने हमेशा यूसुफ पर भरोसा किया है। कप्तान गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच वसीम अकरम ने उन्हें ट्रंपकार्ड करार दिया है।
 
यूसुफ ने कहा कि मैंने टीम के लिए हमेशा अच्छा खेलने की कोशिश की है और यही वजह है कि लोगों को मुझ पर भरोसा है। इस सत्र में अभी तक मैं बड़ी पारी नहीं खेल सका लेकिन छोटा-मोटा योगदान दिया है। उम्मीद है कि जरूरत के समय बड़ी पारी खेलूंगा। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले