IPL 10 : जितनी जरूरत उतने ही सुरक्षा गार्ड : चेतन चौहान

अवनीश कुमार
रविवार, 30 अप्रैल 2017 (18:17 IST)
कानपुर। ग्रीन पार्क की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जो सुरक्षा गार्डों की भीड़ इकट्ठा होती है, इस बार ऐसा नहीं होगा। जितनी जरूरत होगी उतने ही सुरक्षा गार्ड रखे जाएंगे। जल्द ही स्टेडियम में दर्शकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यह बात ग्रीनपार्क का निरीक्षण करने आए खेल मंत्री चेतन चौहान ने कही। खेल मंत्री ने 10 और 13 मई को आईपीएल मैच की तैयारियों को लेकर खेल मंत्री चेतन चौहान ने मीटिंग की। इसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता कर मीटिंग में दिए गए निर्देशों की जानकारी दी। 
 
उन्होंने ग्रीनपार्क में चल रहे कंस्ट्रक्शन के तहत हो रहे कामों को 6 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि वे अगली मीटिंग 6 मई को करेंगे और तब तक कंस्ट्रक्शंन का सारा काम पूरा हो जाना चाहिए। व्यवस्था को लेकर जो छोटी-छोटी खामियां हैं उनमें बिजली, पानी, पेंटिंग और कहीं-कहीं पर टूटी सड़क हैं। उनका काम एक-दो दिन में पूरी हो जाना चाहिए। मंत्री ने कहा कि सरकार और यूपीसीए के बीच मैच को लेकर जो समझौता हुआ है। हम उसी के अनुसार ही तैयारियां करेंगे। ग्रीनपार्क में 32 हजार लोगों की क्षमता है। उन 32 हजार लोगों को वे सारी सुविधाएं दी जाएं, जो उन्हें मिलनी चाहिए।
 
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के बारे में कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही सुरक्षा के नाम पर जो गार्डों की संख्या इतनी ज्यादा आ जाती है कि सीट पर लोगों के बैठने के बजाय गार्ड बैठ जाते थे। इसके कारण मैच देखने आए दर्शकों को परेशानी उठानी पड़ती है। इस बार जितनी जरूरत होगी उतने ही सुरक्षा गार्ड रखे जाएंगे। स्टेडियम में खाने-पीने की व्यवस्था के भी इंतजाम होंगे। 
 
यहां टंकियों की सफाई कराकर पीने का पानी भरवाया जाएगा। नलों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी और पानी के टैंकर भी बाहर लगेंगे। ऑफिशियल ड्रिंक कोकाकोला की तरफ से भी पानी का इंतजाम होगा। खुले में जो सीट लगी है, उस पर कहा कि इस बार तो संभव नहीं है। अगले साल तक इनके लिए कवर करने की व्यवस्था की जा सकेगी। आगे कहा कि कानपुर के लिए 32 हजार की क्षमता कम है। अगले साल तक यह क्षमता 50 हजार कर दी जाएगी। इस बार सभी प्लेयर्स, स्पेक्ट्रेटर्स और वीवीआईपी के लिए अच्छे इंतजाम किए जाएंगे।

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

'मैं तो अपनी टीम बनाऊं', महेंद्र सिंह धोनी ने पोस्ट लिखकर सबको हैरत में डाला

Virat Kohli की सुरक्षा को गंभीर खतरा, अहमदाबाद में मिली धमकी, 4 गिरफ्तार

बाबर के सामने इस पाक कीपर ने पोंछा डॉलर से पसीना, वीडियो हुआ वायरल

बड़े मैचों के हीरो हैं Mitchell Starc, पैसा वसूल परफॉरमेंस देकर गौतम गंभीर का सीना किया चौड़ा

Asian Games में भारत से छिनेगा 1 पदक, महिला मुक्केबाज ने तोड़ा यह डोपिंगरोधी नियम

अगला लेख