IPL-10 : वॉर्नर को ओरेंज और भुवनेश्वर को पर्पल कैप

Webdunia
सोमवार, 22 मई 2017 (01:15 IST)
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एलिमिटनेर में हारकर भले ही आईपीएल-10 में चौथे स्थान पर रही लेकिन उसके दो खिलाड़ियों कप्तान डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार क्रमश: ओरेंज कैप और पर्पल कैप हासिल करने में सफल रहे। 
 
वॉर्नर ने आईपीएल-10 में 14 मैचों में 641 रन बनाए और उन्हें टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए ओरेंज कैप और दस लाख रूपए की इनामी राशि मिली। यह दूसरा अवसर है जबकि वार्नर ने टूर्नामेंट के आखिर में ओरेंज कैप हासिल की। इससे पहले 2015 में भी उन्होंने सर्वाधिक रन बनाए थे। 
 
आईपीएल-10 से पहले केवल क्रिस गेल ही दो बार (2011 और 2012) ओरेंज कैप हासिल कर पाए थे। भुवनेश्वर ने भी दूसरी बार पर्पल कैप विजेता बनकर ड्वेन ब्रावो की बराबरी की, जिन्होंने 2013 और 2015 में यह उपलब्धि हासिल की थी। भुवनेश्वर ने इस बार 14 मैचों में 26 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें भी 10 लाख रुपए का इनाम मिला।
 
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के जयदेव उनादकट 24 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। भुवनेश्वर ने इससे पहले 2016 में भी पर्पल कैप हासिल की थी। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख