करो या मरो के मुकाबले में पंजाब और पुणे आमने सामने

Webdunia
शनिवार, 13 मई 2017 (15:09 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स रविवार को आईपीएल के मुकाबले में आमने सामने होंगे तो दोनों के लिए यह 'करो या मरो' की जंग होगी क्योंकि विजेता को सीधे प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा। लीग चरण के आखिरी सप्ताह में अभी तक सिर्फ मुंबई इंडियंस 18 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकी है।
 
सुपरजाइंट्स कल दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर अपना दावा पुख्ता कर सकते थे लेकिन वह मौका उन्होंने गंवा दिया। फिलहाल उनके 13 मैचों में 16 अंक है और नेट रनरेट माइनस 0.083 है। वहीं पंजाब के इतने ही मैचों में 14 अंक है लेकिन रनरेट बेहतर (प्लस 0.296) है।
 
दोनों टीमों का कल आमना सामना होगा तो ग्लेन मैक्सवेल की टीम के लिये समीकरण साफ है। एक जीत से उनके 16 अंक हो जाएंगे और बेहतर रनरेट के आधार पर वे क्वालीफाई कर जाएंगे लिहाजा पंजाब सिर्फ जीत के इरादे से उतरेगा।
 
दूसरी ओर सुपरजाइंट्स के लिए हार खतरनाक होगी क्योंकि यदि सनराइजर्स हैदराबाद आज गुजरात लायंस को हरा देते हैं तो 17 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। यदि वे आज हार जाते हैं तो सुपरजाइंट्स हार के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं।
 
कागजों पर सुपरजाइंट्स बेहतर टीम लग रही है जिसके पास कप्तान स्टीव स्मिथ (405 रन), इस साल सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स (316 रन और 12 विकेट) और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (240 रन) हैं।
 
युवा राहुल त्रिपाठी (360) इस सत्र की खोज रहे हैं। सुपरजाइंट्स को सबसे बड़ा फायदा स्टोक्स के रूप में है जो टीम को संतुलित बनाते हैं। चौदह करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदे गए स्टोक्स ने अपनी उपयोगिता साबित की है। आक्रामक पारियों और धारदार यार्कर से वह टीम के ट्रंपकार्ड साबित हुए हैं। उनके लिए यह आखिरी मैच है क्योंकि उन्हें राष्ट्रीय टीम से जुड़ना है।
 
गेंदबाजी पंजाब की कमजोर कड़ी रही है लेकिन संदीप शर्मा और मोहित शर्मा ने डैथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों ने मुंबई के खिलाफ 19वां और 20वां ओवर फेंका था। मोहित ने कीरोन पोलार्ड को चार डॉट गेंदें डाली थी और पंजाब वह मैच सात रन से जीता था।
 
पंजाब को हाशिम अमला और डेविड मिलर की गैर मौजूदगी खली नहीं है चूंकि मार्टिन गुप्टिल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शान मार्श और मैक्सवेल के पास टी20 का अपार अनुभव है जबकि रिधिमान साहा और मनन वोहरा भी खतरनाक बल्लेबाज हैं। हरफनमौला के रूप में अक्षर पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
 
टीमें:
किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शान मार्श, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकू सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, टी नटराजन, मैट हेनरी, वरूण आरोन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान, राहुल तेवातिया, डेरेन सैमी, रिधिमान साहा, निखिल नाईक, ईशांत शर्मा में से।
 
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, अशोक डिंडा, मयंक अग्रवाल, अंकित शर्मा, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, रजत भाटिया, दीपक चाहर, राहुल चाहर, डैन क्रिस्टियन, लोकी फर्गुसन, जसकरण सिंह, उस्मान ख्वाजा, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, वाशिंगटन सुंदर, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, एडम जम्पा, जयदेव उनादकट, ईश्वर पांडे, राहुल त्रिपाठी, शरदुल ठाकुर में से। मैच शाम चार बजे से शुरू होगा। (भाषा)
Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

नेपाल 1 रन से हारा, फैन्स के बीच झलका दिल चीर देने वाला दर्द, खिलाड़ी भी रोए

विकेटकीपिंग के दौरान पंत की फुर्ती और डाइव देखना शानदार : Fielding Coach दिलीप

अजय जडेजा ने ODI World Cup में अफगानिस्तान से नहीं लिए एक भी रुपए, मेंटोर के रूप में टीम को बढ़ाया था आगे

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

कुदरत का इंतकाम, पाकिस्तान T20I World Cup के Super 8 की दौड़ से बाहर

अगला लेख