हे भगवान! क्रिकेट खिलाड़ियों का ही खाना खा गए पुलिसवाले

Webdunia
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (15:06 IST)
इंदौर में आईपीएल के दूसरे मैच में पुलिसवालों का अलग ही रूप देखने को मिला। मैच के दौरान कुछ पुलिस वाले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अवैध रूप से स्टेडियम में घुसा रहे थे तो कहीं किंग्स इलेवन पंजाब के प्रबंधन, खिलाड़ियों और वीआईपी लोगों का ही खान खा गए। इस पूरे घटनाक्रम से इंदौर पुलिस की काफी किरकिरी हुई और अधिकारियों ने खुद को लज्जित महसूस किया। 
 
चूंकि पुलिस वालों को कहीं भी जाने की छूट होती है, ऐसे में कुछ पुलिसवाले उस स्थान पर पहुंच गए जहां पंजाब टीम के प्रबंधन का भोजन रखा हुआ था। खाने की खुशबू जैसे पुलिसवालों के नथुनों पहुंची तो वे खाने पर टूट पड़े। इंदौर पुलिस की यह हरकत जब पंजाब टीम के प्रबंधन को लगी तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की। 
 
एक पुलिसकर्मी को तो रंगे हाथों पकड़ लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार होमागार्ड के प्लाटून कमांडर नीलेश डामोर को पैवेलियन-4 के पास बने फूड जोन में खाना खाते पकड़ा गया, जो कि प्रीति जिंटा के साथ आए खिलाड़ी और वीआईपी लोगों के लिए था। प्रबंधन ने एएसपी प्रशांत चौबे को मौके पर ही बुला लिया। जब डामोर से पूछताछ की गई तो उसके पास ड्यूटी पास भी नहीं था। एएसपी ने डीआरपी लाइन में पदस्थ टीआई डीआर बच्चन को भी निलंबित कर दिया, जो कि खाना खाकर पैवेलियन में टहल रहे थे। 
 
एक और अव्यवस्था मैच के दौरान देखने को मिली। जहां एक ओर पैसे देकर टिकट खरीदने वालों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, वहीं कुछ पुलिसवाले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को आसानी से स्टेडियम में घुसा रहे थे। इस पूरे मामले से न सिर्फ पुलिस की बल्कि इंदौर की छवि भी धूमिल हुई है। 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख