साक्षी धोनी का पुणे टीम के मालिक को पलटवार

Webdunia
मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (13:06 IST)
आईपीएल 10 को शुरू हुए अभी कम ही समय हुआ है परंतु एक दूसरे पर छींटाकशी का आगाज़ चरम पर है। फिलहाल जो मामला सुर्खियां बटोर रहा है उसके केंद्र में हैं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी। यह विवाद शुरू हुआ है पुणे सुपरजॉयंट्स के मालिक के भाई हर्ष गोयनका द्वारा धोनी को निशाना बनाने के बाद, जिसका करारा जवाब दिया है साक्षी धोनी ने एक ट्वीट के जरिए। 
 
गौरतलब है कि हर्ष गोयनका के ट्वीट में स्मिथ को जंगल का राजा और धोनी पर भारी बताया गया था हालांकि इस ट्वीट को बाद में हटा दिया गया था। यहां न रूकते हुए गोयनका ने  पुणे के खिलाड़ियों मनोज तिवारी, रहाणे, क्रिस्टन को बेहतरीन स्ट्राइक रेट वाला खिलाड़ी माना और एक और ट्वीट कर दिया। इस पर धोनी के प्रशंसक जमकर नाराज हुए और ट्विटर पर ही गोयनका को खरी खरी सुना दी। साक्षी धोनी ने इस मामले पर एक तस्वीर के जरिए किया है पलटवार।
 
यह तस्वीर साक्षी की है जिसमें उन्होंने चेन्नै सुपरकिंग्स की जर्सी और हैल्मेट पहन रखा है। इसके साथ  हैशटैग 'थ्रोबैक' का इस्तेमाल किया गया है। धोनी 8 साल तक चेन्नै के टीम के कप्तान रहे और उनकी कप्तानी में टीम दो बार आईपीएल चैंपियन भी बनी। पिछले साल तक धोनी पुणे टीम के कप्तान थे परंतु इस साल उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान नियुक्त किया गया। 

photo courtesy : instagram 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख