rashifal-2026

IPL 10 : जीरो पर आउट होने पर किस पर भड़के कोहली

Webdunia
सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (16:49 IST)
कोलकाता। रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को कोलकाता नाइटराइडर्स खिलाफ 82 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कोहली की टीम आईपीएल इतिहास के न्यूनतम स्कोर 49 पर सिमट गई थी। कप्तान कोहली तो खाता भी नहीं खोल पाए थे।
 
कोहली नाथन कोल्टर नाइल की गेंद पर स्लिप में मनीष पांडे को कैच पकड़ाकर वापस लौटे थे। आउट होकर डगआउट में पहुंचते ही उन्होंने बल्ला और हेलमेट फेंक दिया था। उन्होंने रिजर्व अंपायर के श्रीनिवासन की तरफ इशारा कर कुछ बात कही। इसके बाद श्रीनिवासन उनके पास पहुंचे और उन्होंने विराट को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे कुछ समझने को तैयार नहीं थे।
 
कोहली ने बताया कि उनके शॉट खेलने के ठीक पहले साइड स्क्रीन के पास कोई व्यक्ति आ गया था, जिससे उनका ध्यान भंग हुआ। इसके बाद साइड स्क्रीन के पास इस बात की व्यवस्था पुख्ता कर दी गई की थी कि कोई व्यक्ति उसके आसपास नहीं फटक पाए।
 
विराट ने इस बात को मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान भी कहा था। उन्होंने कहा था कि ईडन गार्डंस की साइड स्क्रीन छोटी है और गेंदबाज जब रनअप पर आया था तभी कोई व्यक्ति वहां खड़ा हो गया था जिससे उनका ध्यान भंग हो गया था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख