IPL 10 : जीरो पर आउट होने पर किस पर भड़के कोहली

Webdunia
सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (16:49 IST)
कोलकाता। रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को कोलकाता नाइटराइडर्स खिलाफ 82 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कोहली की टीम आईपीएल इतिहास के न्यूनतम स्कोर 49 पर सिमट गई थी। कप्तान कोहली तो खाता भी नहीं खोल पाए थे।
 
कोहली नाथन कोल्टर नाइल की गेंद पर स्लिप में मनीष पांडे को कैच पकड़ाकर वापस लौटे थे। आउट होकर डगआउट में पहुंचते ही उन्होंने बल्ला और हेलमेट फेंक दिया था। उन्होंने रिजर्व अंपायर के श्रीनिवासन की तरफ इशारा कर कुछ बात कही। इसके बाद श्रीनिवासन उनके पास पहुंचे और उन्होंने विराट को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे कुछ समझने को तैयार नहीं थे।
 
कोहली ने बताया कि उनके शॉट खेलने के ठीक पहले साइड स्क्रीन के पास कोई व्यक्ति आ गया था, जिससे उनका ध्यान भंग हुआ। इसके बाद साइड स्क्रीन के पास इस बात की व्यवस्था पुख्ता कर दी गई की थी कि कोई व्यक्ति उसके आसपास नहीं फटक पाए।
 
विराट ने इस बात को मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान भी कहा था। उन्होंने कहा था कि ईडन गार्डंस की साइड स्क्रीन छोटी है और गेंदबाज जब रनअप पर आया था तभी कोई व्यक्ति वहां खड़ा हो गया था जिससे उनका ध्यान भंग हो गया था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख