Dharma Sangrah

44 बरस के हुए तेंदुलकर, दुनिया भर से बधाइयों का तांता

Webdunia
सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (15:06 IST)
क्रिकेट के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर सोमवार को 44 बरस के हो गए और दुनिया भर से सोमवार को उन्हें बधाई का सिलसिला जारी रहा। तेंदुलकर की पूर्व आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस आज शाम उनके जन्मदिन का जश्न मनाएगी।
 
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर तेंदुलकर को बधाई देते कहा, 'जन्मदिन मुबारक हो पाजी। ईश्वर आपको और खुशी और शांति दे। मेरे क्रिकेट हीरो, हमेशा।' तेंदुलकर को बधाई संदेश में वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'ऐसे इंसान को बधाई जो भारत में समय रोकने का दम रखता था । सचिन को जन्मदिन मुबारक।' भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने कहा कि 24 अप्रैल को 'भारतीय क्रिकेट दिवस' घोषित कर देना चाहिए।
 
उन्होंने कहा, 'आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। 24 अप्रैल को भारतीय क्रिकेट दिवस घोषित हो जाना चाहिए। आपके लिए यह साल शुभ हो।' कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने लिखा, 'ईश्वर की कृपा आप पर यूं ही बनी रहे। जन्मदिन मुबारक हो पाज।' हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'सचिन पाजी जन्मदिन मुबारक। खूब सारा प्यार और शुभकामनाएं। खुश रहो, तंदुरूस्त रहो।' तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लिखा, 'खास दिन, खास व्यक्ति और खास जश्न। आपके सारे सपने और इच्छाएं पूरी हो। जन्मदिन मुबारक सचिन तेंदुलकर। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख