पाकिस्तान के लिए पहले टेस्ट 10 हजारी बने यूनुस

Webdunia
सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (12:12 IST)
जमैका। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन एक नायाब उपलब्धि हासिल करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए। वे इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं।
 
39 वर्षीय यूनुस को इस मैच से पहले 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों के एलीट क्लब में शामिल होने के लिए 23 रन बनाने थे और उन्होंने यहां ऑफ स्पिनर रोस्टन चेज की गेंद को स्वीप कर चौका लगाते हुए यह उपलब्धि हासिल कर ली।
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के बाद करियर को विराम देने की घोषणा करने वाले दिग्गज बल्लेबाज यूनुस ने 10,000 रन 208 पारियों में पूरे किए और इस कीर्तिमान पर पहुंचने वाले वे विश्व के 13 वें खिलाड़ी हैं। 
 
उन्होंने करियर में 116 टेस्टों में 53 के औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 34 शतक लगाए हैं। यूनुस ने 2015 में इग्लैंड के खिलाफ अबू धाबी टेस्ट में पाकिस्तान की तरफ से जावेद मियांदाद (8,832) का सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ा था। टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं जिन्होंने 15,921 रन बनाए हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की शुरुआत में यूनुस 11 देशों के खिलाफ शतक बनाने वाले में टेस्ट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 34वां शतक लगाते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके साथ ही वे सुनील गावस्कर, माहेला जयवर्धने और ब्रायन लारा के साथ सर्वाधिक शतक के मामले में संयुक्त रूप से 6ठे स्थान पर आ गए थे। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख