अनुष्का के साथ उन पलों में क्रिकेट से दूर रहना पसंद करता हूं : विराट कोहली

Anushka Sharma
Webdunia
शुक्रवार, 11 मई 2018 (19:07 IST)
स्टाइलिश क्रिकेटर और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी हुई। निजी जिंदगी को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में 29 वर्षीय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने कहा कि वे अपने बेहद व्यस्त शेड्यूल के बावजूद भी मैंने अपने निजी और पेशेवर जीवन में एक अच्छा संतुलन बनाए रखा है। 

 
 
कोहली कहते है कि लोगों की उनकी निजी जिंदगी में दखल एक समय के लिए उनको असहाय कर देती थी लेकिन अब मैंने इन सबसे अपने आपको बचाना सीख लिया है। 
 
विराट ने कहा कि सेलीब्रिटी भी एक सामान्य व्यक्ति ही होता है। उसे समाज में खुलकर जीने का हक होता है। जब मैं अनुष्का के साथ रहता हूं, मैं पूरी तरह से क्रिकेट से दूर रहता हूं। उनकी कोशिश दोस्तों के साथ समय बिताने, मूवी देखने या फिर लंबी ड्राइव पर जाने की होती है। मैं अपने डॉगी के साथ समय बिताना भी पसंद करता हूं।       
 
 
उन्होंने कहां कि जब में क्रिकेट टूर पर रहता हूं तो मेरे दिल और दिमाग में हमेशा अगले मैच के बारे में क्या करना है इस बात पर विचार चलता रहता है। मै जानता हूं कि सफलता की राह आसान नही होती है पर मैंने चुनौतियों का सामना करना सीख लिया है। मैं जूनियर क्रिकेटर के रैक से आया, उसके बाद रणजी ट्रॉफी और फिर भारतीय टीम में अपने लिए जगह बनाई। 
 
विराट के अनुसार टीम में शामिल होने के पहले ही दिन से मेरा सपना था कि मैं अपने देश के लिए खेलूंगा और इस बात पर मुझे गर्व है। क्रिकेट के मैदान पर रहते समय अपने लिए देशवासियों का प्यार देखकर मुझे आंनद प्राप्त होता है। मेरी शानदार फिटनेस और फॉर्म का राज नियमित अभ्यास और खेल में कौशल के लिए नियमित प्रशिक्षण भी शामिल है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख