हिट रहा फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल के खिलाफ बुमराह का यह प्लान

Webdunia
गुरुवार, 17 मई 2018 (14:32 IST)
मुंंबई। किंग्स इलेवन पंजाब पर मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि लोकेश राहुल जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों के खिलाफ स्पष्ट रणनीति बनाने और उस पर अमल करने का उन्हें फायदा मिला।
 
बुमराह ने 3 अहम विकेट लिए जिसकी बदौलत यह मैच जीतकर मुंबई ने प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी है। मैच के बाद उन्होंने कहा कि गेंदबाजी करते समय स्पष्ट रणनीति बनाना बेहद जरूरी है। मैंने वह बनाई और उस पर अमल किया लिहाजा उसका फायदा मिला। 
 
बुमराह ने कहा कि हमें पता है कि राहुल बेहतरीन फॉर्म में है। गेंदबाजों की बैठक में हम सभी  बल्लेबाजों पर बात करते हैं। हम दूसरी पारी में गेंदबाजी कर रहे थे और मैंने गेंदबाजी कोच शेन  बांड तथा मेंटर लसिथ मलिंगा से बात की। राहुल 64 गेंदों में 94 रन बनाकर टीम को जीत के  करीब ले जा रहे थे लेकिन बुमराह ने 19वें ओवर में उन्हें आउट किया, जब 20 रन की जरूरत  थी।
 
बुमराह ने कहा कि मैं इस पर फोकस नहीं कर रहा था कि कौन डरा हुआ है और कौन नहीं।  मेरा फोकस बस इतना था कि मुझे क्या करना है। मैंने अपना ध्यान भटकने नहीं दिया। कई  बार स्पष्ट रणनीति रखने का फायदा मिलता है और कई बार नहीं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख