rashifal-2026

चेन्नई सुपरकिंग्स- दिल्ली डेयरडेविल्स मुकाबला- किसका रहेगा पलड़ा भारी

Webdunia
सोमवार, 30 अप्रैल 2018 (17:13 IST)
चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स में मुकाबला होगा। गौतम गंभीर के द्वारा दिल्ली की कप्तानी छोड़ने के बाद श्रेयस अय्यर पर दिल्ली को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।  आईपीएल-11 सीजन के 30वें मुकाबले में चेन्नई बैंच पर बैठे अपने क्रिकेटरों को मौका दे सकती है।

दोनों का मुकाबला बड़ा दिलचस्प होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स अपने घरेलू मैदान में अब तक दो मैच खेल चुकी है। इसमें से वह एक मैच में जीत हासिल कर पाई है और दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई आज अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाने की कोशिश में रहेगी।

पिछले मैच की बात करें तो दीपक चहर के चोटिल होने से कर्ण शर्मा को इस मैच में मौका मिल सकता है। इसके अलावा इमरान ताहिर को भी बाहर बैठना पड़ सकता है, उनकी जगह मार्क वुड या फिर डेविड विले को जगह मिल सकती है। दिल्ली डेयर‍डेविल्स की करें तो इस सीजन में दिल्ली ने अपने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के शानदार प्रदर्शन के दम पर अच्छी वापसी की।
श्रेयस के कप्तान बनने से मानो दिल्ली के भाग ही खुल गए हो। पिछले मैच में कोलकाता को करारी मात देकर दिल्ली ने अपने गेम में होने का इशारा किया है। हो सकता है दिल्ली की टीम इस मैच में शायद ही कोई बदलाव करे।

इसका मतलब यह भी होगा कि एक बार फिर अनुभवी बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। दोनों ही टीमों के बीच अबतक 16 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 11 में जीत चेन्नई की टीम को मिली है, तो 5 बार दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज की है। हालांकि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस मैच में चेन्नई की टीम ही फेवरेट के तौर पर उतेरगी। (Photo Courtesy : iplt20.com)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले

अगला लेख