चिन्नास्वामी में भिड़ेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर

Webdunia
मंगलवार, 24 अप्रैल 2018 (19:18 IST)
बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी चिर प्रतिद्वंद्विता को दो साल बाद कल यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में नए आयाम पर पहुंचाने की कोशिश करेंगे। चेन्नई की टीम पिछले दो सत्र में नहीं खेली थी और ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल की सबसे चर्चित प्रतिद्वंद्विता को देखने से वंचित होना पड़ा था।

महेंद्रसिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम का हालांकि आरसीबी के खिलाफ ओवरऑल 13-7 का रिकॉर्ड है लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए सात मैचों में से दोनों टीमों ने तीन-तीन में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला था। 

चेन्नई की टीम ने वापसी के इस सत्र में आरसीबी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उसने अब तक जो पांच मैच खेले हैं, उनमें से चार में उसे जीत मिली है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी ने पांच में से केवल दो मैचों में जीत दर्ज की है।

पिछले सप्ताह अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अब उसकी निगाह जीत की लय बरकरार रखने पर होगी। आरसीबी के लिए यह अच्छी खबर है कि एबी डि'विलियर्स शानदार फार्म में हैं। पिछले मैच में उन्होंने 39 गेंदों पर 90 रन बनाकर डेयरडेविल्स के खिलाफ अपनी टीम को आसान जीत दिलाई थी।

उन्होंने बेजोड़ पारी खेली और अपने दम पर 175 रन का लक्ष्य दो ओवर शेष रहते हुए हासिल कर दिया था। कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 और मुंबई इंडियन्स के खिलाफ नाबाद 92 रन की दो पारियां खेली थी जिससे आरसीबी का मनोबल बढ़ा होगा।

कोहली और डि'विलियर्स की जोड़ी ने आईपीएल में अब तक 2361 रन जोड़े हैं और उनका नंबर गेल और कोहली के बाद आता है  जिनके नाम पर 2787 रन दर्ज हैं। शिखर धवन और डेविड वार्नर की जोड़ी के नाम पर 2357 रन हैं। क्विटंन डिकॉक ने अब तक 112 रन बनाये हैं और वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे जबकि मनन वोहरा से भी टीम को बड़ी पारी की दरकार है जिन्होंने पिछले मैच में केवल एक रन बनाया था। जहां तक चेन्नई की बात है तो शेन वॉटसन शानदार फार्म में हैं। उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ 57 गेंदों पर 106 रन बनाए थे 
 
तथा अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। अंबाती रायुडू भी अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। उन्होंने अब तक 201 रन बनाये हैं। सुरेश रैना, धोनी और ड्वेन ब्रावो ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और वे यहां अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेताब होंगे।

चेन्नई के मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के खिलाफ आरसीबी को अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना होगा। उसके गेंदबाजों ने अपने घरेलू मैदान पर दो अवसरों पर 200 से अधिक रन लुटाए हैं। युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी ने अब तक क्रमश: पांच और चार विकेट लिये हैं। इन दोनों को कल अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए क्योंकि चेन्नई की टीम इस सत्र में स्पिनरों के सामने जूझती रही है।

चेन्नई के दस विकेट स्पिनरों को मिले हैं और उन्होंने ऐसे गेंदबाजों पर 7.70 रन प्रति ओवर की दर से बनाए हैं। आरसीबी के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स अच्छी फार्म में हैं। उन्होंने आठ विकेट लिये हैं। उमेश यादव ने भी आठ विकेट हासिल किए हैं। (भाषा) (फोटो सौजन्य :  iplt20.com)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख