आईपीएल ट्रॉफी जीतकर बोले धोनी, उम्र नहीं हमारा खेल देखो

Webdunia
सोमवार, 28 मई 2018 (11:32 IST)
चेऩ्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार अपने कमबैक सीजन में आईपीेेल की ट्रॉफी जीत ही ली।  चेन्नई ने दो साल के निलंबन के शानदार वापसी करते हुए तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया और मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली। चेन्नई ने हैदराबाद के छह विकेट पर 178 रन के स्कोर को 18.3 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बनाकर पार कर लिया। 
महेंद्र सिंह धोनी खुद तो उम्रदराज हैं ही उनकी टीम के कई खिलाड़ी भी उम्रदराज हैं। महेंद्र सिंह धोनी, शेन वाॉटसन, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह  सभी लंबे अरसे से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। टी-20 युवाओं का खेल माना जाता है। इस कारण कुछ क्रिकेट पंडितो ने यह कयास लगाए थे कि चेन्नई सुपर किंग्स शायद अब वह कमाल न दिखा पाए। 

 
लेकिन टूर्नामेंट शुरु होने के बाद यह कयास मैच दर मैच गलत साबित हो गए और अंतत धोनी की सेना ने आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। महेंद्र सिंह धोनी से मैच के बाद उम्रदराज खिलाड़ी पर सवाल भी पूछा गया। उन्होंने यह कहा कि उम्र महज एक नंबर है और कुछ मायने रखता है तो वह है फिटनेस। 
 
उन्होंने कहा कि फिटनेस उम्र से अधिक महत्वपूर्ण है। अंबाती रायडू का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वह 33 साल का है लेकिन यह कोई मायने नहीं रखता । अगर खिलाड़ी चपल है तो वह टीम का हिस्सा होगा। गौरतरब है कि  इस सीजने में टीम को बूढ़ो की फौज भी कहा गया था। लेकिन अंत में इसका कोई भी नुकसान सीएसके को नहीं भुगतना पड़ा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख