दिनेश कार्तिक ने खोला जीत का राज, स्कोर से ज्यादा जरूरी है विश्वास

Webdunia
गुरुवार, 24 मई 2018 (08:57 IST)
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आईपीएल एलिमिनेटर में राजस्थान पर 25 रन की जीत के बाद यहां कहा कि इस तरह के मैचों में स्कोर से अधिक मायने खुद पर विश्वास रखता है।


कार्तिक ने कहा, हम शुरू में दबाव में थे। शुभमान गिल को श्रेय जाता है जिन्होंने दबाव हटाया। उन्‍होंने कुछ अच्छे शाट खेले। इससे मेरे पर से भी दबाव हटा और फिर आंद्रे रसेल की पारी विशेष थी। इस तरह के मैचों में स्कोर मायने नहीं रखता यह विश्वास से जुड़ा है। बराबरी वाला स्कोर मायने नहीं रखता बल्कि आपका खुद पर विश्वास अधिक महत्व रखता है। केकेआर अब दूसरे क्वालीफायर्स में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगा।

उन्होंने कहा, गेंदबाजों ने सही लाइन व लेंथ से गेंदबाजी की। इस चरण में हर मैच महत्वपूर्ण है। अगले मैच में दो अच्छी टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार पर निराशा जताई। रहाणे ने कहा, इस हार से निराश हूं विशेषकर, तब जबकि हमने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की थी।

रसेल का कैच टपकाना महंगा पड़ा, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए जब आप अच्छी शुरुआत करते हो तो मैच जीत सकते हो, लेकिन केकेआर ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हमें निराश किया। रसेल को उनकी नाबाद 49 रन की पारी और किफायती गेंदबाजी के लिए -'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

उन्होंने कहा, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के बाद हमारे लिए हर मैच फाइनल जैसा था और इसलिए योगदान देकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरी रणनीति स्पष्ट थी कि मुझे गेंद के हिसाब से शॉट मारने हैं। अच्छी तरह शॉट लगने पर मैं जानता था कि गेंद छक्के या फिर चौके के लिए जाएगी। अगले मैच में हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख