सनराइजर्स के 'रिंग मास्टर' केन विलियमसन की 'चाणक्य नीति'

Webdunia
मंगलवार, 8 मई 2018 (01:58 IST)
हैदराबाद। अंक तालिका में 16 अंकों के साथ टॉप पर चल रही सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन असली 'रिंग मास्टर' हैं और वे इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें आईपीएल के सर्कस में अपने शेरों का इस्तेमाल कैसे करना है। यदि विराट की सेना के खिलाफ हैदराबाद 5 रनों से सनसनीखेज जीत दर्ज करने में सफल रहा तो इसका श्रेय विलियमसन की 'चाणक्य नीति' को जाता है। 

 
न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने वाले केन विलियमसन को जब सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर पर प्रतिबंध लगने के कारण टीम की कमान सौंपी तो सपने में भी नहीं सोचा था कि ये रिंग मास्टर टीम का कायाकल्प कर देगा। टीम में शिखर धवन और शकीबुल हसन की मौजूदगी के बाद भी हैदराबाद के प्रबंधकों ने विलियमसन पर जो भरोसा जताया, उस पर वे खरा सोना बनकर उभरे हैं।
 
विराट कोहली की आरसीबी के खिलाफ उन्होंने इस सीजन का पांचवां अर्धशतक जड़ा। विलियमसन ने मौके की नजाकत को समझा और कोई बड़े शॉट्‍स नहीं लगाए। 35 गेंदों में उन्होंने 50 रन पूरे किए। आईपीएल के दो सीजन में विलियमसन ने केवल 13 मैच खेले हैं और इस सीजन में तो टीम के 27 प्रतिशत रन उन्हीं के बल्ले से आए हैं।
 
 
विलियमसन 16वें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर मनदीप सिंह के दर्शनीय कैच का शिकार हुए। उन्होंने 39 गेंदों का सामना किया जिसमें 5 चौके और 2 छक्के उड़ाए। 14वें और 15वें ओवर में हैदराबाद ने कुल 25 रन बटोरे। हैदराबाद 20 ओवर में कुल 146 रनों पर भले सिमट गया हो लेकिन बाद में विलियमसन ने गजब की कप्तानी करके इस छोटे से स्कोर की रक्षा की और बेंगलुरु को 5 रन से हराया।
 
जिस तरह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की जान हैं, ठीक उसी तर्ज पर केन विलियमसन भी सनराइजर्स हैदराबाद टीम की रीढ़ हैं। वे अपनी चाणक्य नीति से ऐसे तानाबाने बुनते हैं कि विरोधी टीम के बल्लेबाज उसमें फंसते चले जाते हैं। सोमवार को उन्होंने आखिरी ओवर भुवनेश्वर के लिए बचाकर रखा था। बेंगलुरु को 12 गेंदों में 19 और 6 गेंदों में 12 रन की दरकार थी। 
 
अंतिम गेंद पर बेंगलुरु को विजयी छक्का चाहिए था। आईपीएल जैसे मसाला क्रिकेट में आखिरी गेंद पर छक्का लगाना कोई बड़ी बात नहीं थी लेकिन भुवनेश्वर ने ग्रांडहोम के डंडे बिखेरकर विरोधी टीम के कप्तान विराट कोहली को सिर पकड़ने पर मजबूर कर डाला। इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल के इस सत्र में निश्चित रूप से आने वाले मैचों में केन विलियमसन के और कारनामे देखने को मिलेंगे। (वेबदुनिया न्यूज) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख