दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगा सनराइजर्स

Webdunia
बुधवार, 9 मई 2018 (11:30 IST)
नई दिल्ली। अपने बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के दम पर सभी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा चुका सनराइजर्स हैदराबाद गुरुवार को आईपीएल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को उसी की मांद में हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगा।


टी20 को भले ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता हो लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने इसे झुठलाकर छोटे स्कोर के बावजूद मैच जीते हैं। अभी तक दस मैचों में से आठ में जीत दर्ज करके केन विलियमसन की टीम तालिका में शीर्ष पर है और दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी। दूसरी ओर दिल्ली के दस मैचों में सिर्फ छह अंक है।

कप्तान और मैदान बदलने से भी उसकी तकदीर नहीं बदली और कल अगर वह हारती है तो उसके लिए टूर्नामेंट में आगे के दरवाजे बंद हो जाएंगे। वैसे भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है लेकिन फिलहाल टीम अगर-मगर के फेर में फंसी है।

दिल्ली डेयरडेविल्स पिछले मैच में सनराइजर्स से सात विकेट से मिली हार का बदला भी चुकता करना चाहेगी। हैदराबाद में खेले गए उस मैच में दिल्ली के लिए जूनियर विश्व कप स्टार पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका था। शॉ ने 36 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाए थे जबकि अय्यर ने 36 मैच में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 44 रन बनाए।

दिल्ली की समस्या उसके बल्लेबाजों का एक इकाई के रूप में नहीं चल पाना है और कल सामना टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण से है। ऋषभ पंत (दस मैचों में 393 रन) और अय्यर (10 मैचों में 351 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। गौतम गंभीर खराब फार्म के कारण खुद ही टीम से बाहर हैं।

दिल्ली के विदेशी खिलाड़ी जैसन रे, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस और ग्लेन मैक्सवेल भी नहीं चल सके हैं। वहीं गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट ने दस मैचों में 13 विकेट लिए हैं लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका। दूसरी ओर सनराइजर्स पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर पर पांच रन से मिली जीत के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत है।

एक बार फिर उसके गेंदबाज मैच विनर साबित हुए और सितारों से सजे आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम को 147 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं करने दिया। आरसीबी को आखिरी दो ओवर में 19 रन चाहिए थे, लेकिन 19वें ओवर में सिद्धार्थ कौल ने सिर्फ सात और आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने छह रन ही दिए। इससे पहले भी सनराइजर्स को गेंदबाजों ने कम स्कोर वाले मैचों में जीत दिलाई है।

कौल और अफगानिस्तान के राशिद खान दोनों दस-दस मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं, जबकि बांग्लादेशी हरफनमौला शाकिब अल हसन ने 10 विकेट चटकाए हैं। वहीं बेहतरीन कप्तानी का नमूना पेश कर रहे विलियमसन भी ऑरेंज कैप की दौड़ में बने हुए हैं। उन्होंने पांच अर्धशतक समेत 410 रन बना लिए हैं और आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में भी 39 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 56 रन बनाए।

दिल्ली को अब बाकी चारों मैच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेलने हैं और अय्यर एंड कंपनी सभी में जीत दर्ज करके किसी चमत्कार की उम्मीद करेगी, जबकि सनराइजर्स के इरादे शीर्ष टीम के रूप में प्लेऑफ में उतरने के होंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

IPL Mega Auction में भाग नहीं लेने पर स्टोक्स ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से करियर लंबा खींचना चाहता हूं

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग

अगला लेख