चौकों और छक्कों की बारिश से भीगा कोटला का मैदान

Webdunia
गुरुवार, 3 मई 2018 (01:12 IST)
नई दिल्ली। आसमान से बरसी तेज बारिश में ही दिल्ली के क्रिकेटप्रेमी नहीं भीगे, अलबत्ता दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को आईपीएल के मैच में उन्हें चौकों और छक्कों की बरसात ने भी रोमांच से भिगो डाला...दिल्ली की तरफ से जहां 13 छक्के और 14 चौके लगे तो राजस्थान की तरफ से 9 चौकों के अलावा 12 छक्के उड़ाए गए।
 
 
बेशक परिणाम दिल्ली के पक्ष में 4 रन से गया लेकिन मैच का रोमांच आखिरी गेंद तक कायम रहा। कृष्णप्पा गौतम अंतिम ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विजयी छक्का जमा देते तो रात में राजस्थान का खेमा जश्न में डूबा रहता। बोल्ट की फुल लेंग्थ बॉल पर केवल 1 रन बना और दिल्ली को विजयी उत्सव मनाने का मौका मिल गया।
 
इस मैच में कई बाधाएं आई। आंधी और तूफान की वजह से मैच 18-18 ओवर का किया, जिसमें दिल्ली के ऋषभ पंत ने 29 गेंद पर 69 रनों की विध्वंसक पारी खेली तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने सीजन में तीसरा अर्धशतक (50 रन, 35 गेंद) ठोंक डाला, जिससे बारिश आने के पहले 17.1 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बना डाले। 
 
बारिश के कारण यहीं खेल रोका गया और फिर 12 ओवर में राजस्थान को दिया गया 151 रनों का लक्ष्य। डर्शी शॉर्ट और बटलर की सलामी जोड़ी 6.4 ओवर में 82 रन कूट डाले। लगा कि राजस्थान 'रॉयल जीत' की तरफ बढ़ रहा है लेकिन फिर फटाफट विकेट गिरते चले गए। शॉर्ट ने 44 और बटलर ने 67 रन की पारी खेली।
 
राजस्थान मैच की आखिरी 6 गेंदों में जीत से 15 रन दूर था लेकिन अंतिम गेंद आते आते ये फासला 1 गेंद पर 6 रन का रह गया। यदि राहुल त्रिपाठी आउट नहीं होते तो राजस्थान जीतकर ही मैदान से बाहर आता। कुल मिलाकर ये मैच दिलचस्प रहा और रोमांच में गोते लगाता रहा। (वेबदुनिया न्यूज) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य

अगला लेख