आईपीएल 2018 : कोलकाता को 13 रन से हराकर हैदराबाद दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में, राशिद ने 19 रन देकर लिए 3 विकेट

Webdunia
शुक्रवार, 25 मई 2018 (23:29 IST)
कोलकाता। अफगानिस्तान के 'वंडरब्वॉय' राशिद खान के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के मैदान पर 13 रन से हराकर आईपीएल फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
 
 
जीत के लिए 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 बार की चैंपियन केकेआर 20 ओवर में 9 विकेट पर 161 रन ही बना सकी। पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से हारी सनराइजर्स अब रविवार को मुंबई में फाइनल में एक बार फिर उसी से खेलेगी।
 
इस जीत में उसके लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद जिन्होंने पहले बल्ले के जौहर दिखाते हुए 10 गेंद में 34 रन बनाए और बाद में 19 रन देकर 3 अहम विकेट भी लिए। यही नहीं, उन्होंने 1 रन आउट किया और आखिरी ओवर में डीप मिडविकेट पर 2 शानदार कैच भी लपके।
केकेआर की शुरुआत काफी आक्रामक रही, जब क्रिस लिन और सुनील नारायण ने 10 से अधिक की औसत से प्रति ओवर रन बनाए। खतरनाक होती दिख रही इस साझेदारी को सिद्धार्थ कौल ने चौथे ओवर में तोड़ा जब नारायण 13 गेंद में 26 रन बनाकर कार्लोस ब्रेथवेट को कैच दे बैठे। दूसरे छोर से लिन आतिशी बल्लेबाजी कर रहे थे और नीतीश राणा (16 गेंद में 22 रन) ने उनका बखूबी साथ दिया लेकिन राशिद के चुस्त क्षेत्ररक्षण के कारण वे रन आउट हो गए। रॉबिन उथप्पा को राशिद ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड किया।
 
केकेआर को सबसे बड़ा झटका 12वें ओवर में शाकिब अल हसन ने दिया, जब दिनेश कार्तिक उनकी नीचे की ओर जाती गेंद को भांप नहीं सके और बोल्ड हो गए। उस समय स्कोर 4 विकेट पर 108 रन था। इसी स्कोर पर अगले ओवर में लिन को पगबाधा आउट करके राशिद ने सनराइजर्स का शिकंजा कस दिया। लिन ने 31 गेंद में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए।
निचले क्रम पर शुभमान गिल (30 रन) को छोड़कर कोई नहीं टिक सका। सनराइजर्स के लिए राशिद के अलावा सिद्धार्थ कौल और कार्लोस ब्रेथवेट ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले आखिरी ओवरों में राशिद की उम्दा पारी के दम पर सनराइजर्स ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 7 विकेट पर 174 रन बनाए। केकेआर के गेंदबाजों ने कप्तान दिनेश कार्तिक के टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले को सही साबित कर दिया। उन्होंने शुरुआत में सनराइजर्स के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया।
 
कुलदीप यादव ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए जिसमें केन विलियमसन (3) का कीमती विकेट शामिल था, वहीं सुनील नारायण ने 24 रन देकर 1 विकेट लिया और 17वें ओवर में सिर्फ 2 रन दिए। सनराइजर्स ने आखिरी 3 ओवर में 50 रन बनाए। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने सिर्फ 10 गेंद में 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से नाबाद 34 रन जोड़े। राशिद ने प्रसिद्ध कृष्णा के आखिरी ओवर में 2 छक्कों समेत 24 रन बनाए। कृष्णा ने 4 ओवर में 56 रन दे डाले और कुलदीप तथा नारायण की तरह सनराइजर्स के बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पाए।
 
इससे पहले केकेआर के गेंदबाजों को पॉवरप्ले में विकेट नहीं मिला। उसके तेज गेंदबाज शिवम मावी, कृष्णा और आंद्रे रसेल ने अनुशासित गेंदबाजी की। केकेआर ने सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ियों को उतारने का साहसिक फैसला लेते हुए मावी को टीम में जगह दी। उसने रिद्धिमान साहा को अपनी रफ्तार से परेशान किया और 33 रन देकर 1 विकेट चटकाया, वहीं 5 मैचों के बाद लौटे साहा ने पहली 12 गेंदों में 6 रन बनाए। उन्हें 5 के स्कोर पर कार्तिक से जीवनदान भी मिला।
 
इसके बाद केकेआर ने 5 ओवरों में 3 विकेट लिए। कुलदीप ने 8वें ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन (34) को आउट किया। इसके बाद आईपीएल के मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विलियमसन (3) को सस्ते में आउट किया। साहा 27 गेंद में 35 रन बनाकर कार्तिक की शानदार स्टम्पिंग का शिकार हुए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

गावस्कर ने बताया कोहली को दूसरे मैच में किस बदलाव से मिली सफलता

चेन्नई करती है अंपायर फिक्स, ललित मोदी ने लगाया सनसनीखेज आरोप (Video)

IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

अगला लेख