आईपीएल 2018 : चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल मैच के हाईलाइट्‍स

Webdunia
रविवार, 27 मई 2018 (21:15 IST)
दो साल के वनवास के बाद शेन वॉटशन के शानदार 117 (नाबाद) रनों की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने आज सनराइसजर्स को आठ विकेट से हराकर आईपीएल 2018 का ताज हासिल किया। इससे पहले 2010 और 2011 में धोनी ने चेन्नई को चैंपियन बनाया था।

 
सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स बना आईपीएल 2018 का चैंपियन 
शेन वॉटशन 117 रनों पर नाबाद, रायुडु 17 रनों पर नाबाद 
18.3 ओवर में चेन्नई 2 विकेट खोकर 181 रन बनाए


चेन्नई को जीत के लिए 18 गेंदों पर 13 रन की जरूरत
शेन वॉटशन का धमाकेदार शतक
51 गेंदों में जमाया सैकड़ा 
 

चेन्नई को जीत के लिए 24 गेंदों पर 25 रन की जरूरत 
शेन वॉटसन 98 पर नाबाद
 
चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, रैना आउट
ब्रेथवेट ने सुरेश रैना (32) को आउट किया
13.3 ओवर में चेन्नई का स्कोर 133/2 
शेन वॉटसन 91 रनों पर नाबाद 
 
12 ओवर में चेन्नई का स्कोर 104/1 
शेन वॉटसन 60 और रैना 31 पर नाबाद
 
शेन वॉटसन का तीसरा अर्धशतक
11वें ओवर में वॉटसन ने जमाया अर्धशतक
10 ओवर में चेन्नई का स्कोर 80/1 
शेन वॉटसन 45 और रैना 22 पर नाबाद
36 गेंदों में 64 रनों की कीमती साझेदारी 
 
8 ओवर में चेन्नई का स्कोर 56/1 
शेन वॉटसन 28 और सुरेश रैना 15 रन पर नाबाद 
आठवें ओवर में विलियमसन ने राशिद खान को मोर्चे पर लगाया 
 
7 ओवर में चेन्नई का स्कोर 51/1 
शेन वॉटसन 26 और सुरेश रैना 13 रन पर नाबाद 
 
6 ओवर में चेन्नई का स्कोर 33/1 
शेन वॉटसन 19 और सुरेश रैना 4 रन पर नाबाद 
संदीप शर्मा ने छठे ओवर में 15 रन लुटाए 
 
5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 20/1 
शेन वॉटसन 7 और सुरेश रैना 2 रन पर नाबाद 

चेन्नई का पहला विकेट गिरा...
फाफ डू प्लेसिस (10) को संदीप ने अपनी ही गेंद पर लपका
4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 16/1 
 
2 ओवर में चेन्नई का स्कोर 5/0 
शेन वॉटसन 0 और फाफ डू प्लेसिस 5 रन पर नाबाद 
 
चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी शुरु
शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस मैदान पर
पहले ओवर में भुवनेश्वर ने कोई रन नहीं दिया
हैदराबाद ने चेन्नई को दिया 179 रनों का टारगेट
हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बनाए
यूसुफ पठान 25 गेंदों पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे
मैच की अंतिम गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने ब्रेथवेट को आउट किया
ब्रेथवेट ने 11 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली
हैदराबाद का छठा विकेट मैच की आखिरी गेंद पर गिरा 
 
हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा...
लुंगी ने दीपक हुड्‍डा (3) को पैवेलियन भेजा
17 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 144/4
यूसुफ पठान अभी भी 35 रन पर नाबाद 
 
हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा...
शाकिब को ब्रावो ने अपना शिकार बनाया
शाकिब फुलटॉस गेंद पर सुरेश रैना को कैच दे बैठे
शाकिब ने 15 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली
15.5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 133/4 
यूसुफ पठान 27 रनों पर नाबाद हैं 
 
हैदराबाद को बहुत बड़ा झटका... 
कप्तान केन विलियमसन आउट...
कर्ण शर्मा ने विलियमसन को धोनी के द्वारा स्टंप आउट करवाया
विलियमसन ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाए 
12.1 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 101/3 
 
सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा
शिखर धवन को रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया
धवन ने 25 गेंदों में 26 रन की पारी खेली
8.3 ओवर मे हैदराबाद का स्कोर 64/2 
इस सीजन में केन विलियमसन के 700 रन पूरे 
 
8 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 62/1 
शिखर धवन 25 और केन विलियमसन 28 रन पर नाबाद 
 
7 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 51/1 
शिखर धवन 24 और केन विलियमसन 18 रन पर नाबाद 
 
5 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 30/1 
शिखर धवन 9 और केन विलियमसन 14 रन पर नाबाद 
सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा...
श्रीवत्स गोस्वामी को कर्ण शर्मा ने रन आउट किया
श्रीवत्स गोस्वामी केवल 5 रन ही बना सके
1.5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 13/1 
 
1 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 6/0 
शिखर धवन 2 और श्रीवत्स गोस्वामी 3 रन पर नाबाद
 
चेन्नई सुपरकिंग्स ने टीम में एक बदलाव किया
हरभजन सिंह की जगह कर्ण शर्मा को शामिल 
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दो बदलाव किए 
श्रीवत्स गोस्वामी और संदीप शर्मा को टीम में शामिल 
चोटिल रिद्धिमान साहा और खलील अहमद अंतिम एकादश में नहीं 
 
आईपीएल के अब तक 10 फाइनल में 7 मर्तबा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजेता बनी
फाइनल में 10 में से 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम चैम्पियन बनी है।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने प्लेऑफ में 18 मैचों में से 11 मैच जीते हैं 
सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में 7 मैचों में से 4 मैच जीते हैं 
 
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई का ये सातवां फाइनल
चेन्नई की टीम 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीत चुकी है
सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा है
2016 में वह आईपीएल का खिताब जीत चुका है 
 
चेन्नई के कप्तान धोनी आईपीएल का फाइनल रिकॉर्ड आठवीं बार खेल रहे हैं
धोनी 6 बार चेन्नई सुपरकिंग्स और 1 बार राइजिंग पुणे सुपरजाइंट फाइनल खेले हैं
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में तीन मुकाबले खेले गए
तीनों ही मुकाबलों में चेन्नई ने हैदराबाद को हराया
 
चेन्नई ने वानखेड़े में 2 मैच खेले हैं। इनमें उसने 6 जीते और 6 हारे 
हैदराबाद वानखेड़े में  5 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 1 में ही जीत हासिल की 
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : चेन्नई सुपरकिंग्स : शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर और लुंगी एंगिडी।
 
सनराइजर्स हैदराबाद : शिखर धवन, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

LIVE: IPL 2025 Mega Auction इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

विराट कोहली ने 491 दिनों बाद जड़ा शतक, तेंदुलकर और गावस्कर को छोड़ा पीछे

मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा तो विश्व चैम्पियनशिप में मेरे पास मौके होंगे: गुकेश

IND vs AUS : डेब्यू के वक्त घबराए हुए थे हर्षित राणा, गंभीर और माता-पिता के शब्दों ने की थी मदद

अगला लेख