जीत पर धोनी ने दिया यह बयान

Webdunia
बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (11:39 IST)
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने आईपीएल के मैच में कल कोलकाता नाइटराइडर्स को हराने के बाद कहा कि दो साल बाद एमए चिदंबरम स्टेडियम पर लौटना और जीतना अच्छा लग रहा है। उन्होंने मैच के बाद कहा कि दो साल बाद यहां लौटकर और जीत दर्ज करके अच्छा लग रहा है। दर्शक इस तरह के मैच के हकदार थे। हर किसी के जज्बात होते हैं लेकिन डगआउट में हमें उस समय अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर भरोसा रखना होता है।

उन्होंने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा से मदद मिलती है। मेरी भी दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं और इसीलिए हमारे पास ड्रेसिंग रूम होता है। मैं ड्रेसिंग रूम में अपने जज्बात जाहिर करता हूं, डगआउट में नहीं।  धोनी ने कहा कि दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए यह खराब दिन था, लेकिन दर्शकों को पूरा मजा आया। 

उन्होंने कहा कि जब आप मैदान पर महंगे साबित होते हैं तो कमेंटेटर बहुत कुछ कहते हैं। सैम की बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा। हमारे गेंदबाजों ने रन दिए और कोलकाता के गेंदबाजों ने भी। दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए खराब दिन था लेकिन दर्शकों ने पूरा मजा लिया। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि 202 रन बनाकर भी हारना खराब लगा।  उन्होंने कहा कि टी-20 क्रिकेट में ऐसा होता है। कुछ मैच हारते हैं, कुछ जीतते हैं। हमें गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना होगा। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख