जीत पर धोनी ने दिया यह बयान

Webdunia
बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (11:39 IST)
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने आईपीएल के मैच में कल कोलकाता नाइटराइडर्स को हराने के बाद कहा कि दो साल बाद एमए चिदंबरम स्टेडियम पर लौटना और जीतना अच्छा लग रहा है। उन्होंने मैच के बाद कहा कि दो साल बाद यहां लौटकर और जीत दर्ज करके अच्छा लग रहा है। दर्शक इस तरह के मैच के हकदार थे। हर किसी के जज्बात होते हैं लेकिन डगआउट में हमें उस समय अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर भरोसा रखना होता है।

उन्होंने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा से मदद मिलती है। मेरी भी दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं और इसीलिए हमारे पास ड्रेसिंग रूम होता है। मैं ड्रेसिंग रूम में अपने जज्बात जाहिर करता हूं, डगआउट में नहीं।  धोनी ने कहा कि दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए यह खराब दिन था, लेकिन दर्शकों को पूरा मजा आया। 

उन्होंने कहा कि जब आप मैदान पर महंगे साबित होते हैं तो कमेंटेटर बहुत कुछ कहते हैं। सैम की बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा। हमारे गेंदबाजों ने रन दिए और कोलकाता के गेंदबाजों ने भी। दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए खराब दिन था लेकिन दर्शकों ने पूरा मजा लिया। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि 202 रन बनाकर भी हारना खराब लगा।  उन्होंने कहा कि टी-20 क्रिकेट में ऐसा होता है। कुछ मैच हारते हैं, कुछ जीतते हैं। हमें गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना होगा। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख